
UPSC CDS I 2022: यूपीएससी सीडीएस रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, शाम 6 बजे तक
UPSC CDS I 2022: यूपीएससी सीडीएस-1 के लिये रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है. उम्मीदवार आज शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

UPSC CDS I 2022: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (I) के लिये आवेदन प्रक्रिया आज 11 जनवरी 2022 को शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगी. UPSC CDS (I) परीक्षा में उपस्थित होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Also Read:
UPSC के शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नवल एकेडमी, एयर फोर्स एकेडमी एंड ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में दाखिला प्राप्त होगा. इसके जरिये ही भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स में भर्तियां होती हैं.
UPSC CDS I Exam 2022 : ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं और दिए गए लिंक ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC पर जाएं.
2. नया पेज ओपन होगा. पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन पूरा करें. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगा.
3. 200 रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करें. (महिला/SC/ST उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं)
4. इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से दूसरा पार्ट भरें.
5. submit पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर मेल आएगा.
अगर उम्मीदवार अपना फॉर्म विथड्रॉ करना चाहते हैं तो वह upsconline.nic.in से 18 जनवरी से 24 जनवरी को शाम 6 बजे तक ऐसा कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें