
UPSC CSE 2023: यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, इतने उम्मीदवार क्वालीफाई
UPSC Civil Service final result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम (UPSC Civil Services exam 2021) जारी कर दिया है. यूपीएससी ने आज 30 मई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है. श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इस साल सभी शीर्ष तीन पदों पर लड़कियों ने कब्जा किया है. श्रुति सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं और जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं.
UPSC CSE 2023: यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, इतने उम्मीदवार क्वालीफाई
UPSC success story: ट्रेन हादसे में सूरज ने खोया दोनों पैर और एक हाथ, UPSC परीक्षा पास कर बनें लाखों की प्रेरणा
दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल राम भजन ने 8वें प्रयास में क्रैक की UPSC की परीक्षा- बताया मजदूरी तक कर चुके हैं...
1. श्रुति शर्मा
2. अंकिता अग्रवाल
3. गामिनी सिंघला
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE preliminary exam) का आयोजन 10 अक्टूबर 2021 को हुआ था, जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को जारी कर दिया गया था. मुख्य परीक्षा का आयोजन 7 से 16 जनवरी 2022 तक किया गया था और इसका परिणाम 17 मार्च 2022 को जारी हुआ था. इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को 5 अप्रैल से 26 मई तक इंटरव्यू में शामिल किया गया था.
इस डायरेक्ट लिंक https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CSM-21-engl-300522.pdf पर चेक करें अपना परिणाम
1. आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2: दिये गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें .
3: PDF फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी.
4: उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
साल 2020, में कुल 761 उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल एग्जाम (UPSC CSE final exam) पास किया था. इसमें से 545 पुरुष और 216 महिलाएं थीं. शुभम कुमार ने परीक्षा में टॉप किया था. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates