Top Recommended Stories

UPSC IAS Notification 2022 Out: सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, चेक करें

UPSC Prelims 2022 notification: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट upsc.gov.in पर आज सिविल सेवा परीक्षा के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पदों (UPSC Civil Services 2022)और (UPSC Indian Forest Services 2022 exam) से संबंध‍ित योग्‍यता, महत्‍वपूर्ण तारीख, अन्‍य विवरण यहां चेक करें.

Updated: February 2, 2022 8:58 PM IST

By Vandanaa Bharti

UPSC Recruitment 2022

UPSC IAS Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने आज 2 जनवरी 2022 को सिविल सेवा परीक्षा 2022 (UPSC Civil Services 2022) और इंडियन फोरेस्‍ट सर्व‍िसेज (UPSC Indian Forest Services) के लिये नोटिफिकेशन (UPSC Prelims 2022 notification) जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार यूपीएससी प्रारंभ‍िक परीक्षा (UPSC Prelims exam) के लिये आवेदन करना चाहते हैं, वे नोटिफिकेशन के अनुसार UPSC की साइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Also Read:

उम्मीदवार 22 फरवरी 2022 को शाम 6 बजे तक सिविल सेवा प्रारंभिक (Civil Services Prelims) और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Indian Forest Services Prelims) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन विंडो upsconline.nic.in पर खोली जाएगी. उम्मीदवारों की मदद के लिये हमने यहां UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक 2022 (UPSC Civil Services Prelims 2022) और UPSC IFS प्रारंभिक 2022 (UPSC IFS Prelims 2022) के लिए नीचे डायरेक्‍ट लिंक दिया है. यहां जाकर उम्‍मीदवार अपना फॉर्म भर सकते हैं.

हर साल यूपीएससी, इन परीक्षाओं के जरिये बडे स्‍तर पर भर्त‍ियां करता है. यूपीएससी सिव‍िल सेवा (UPSC Civil Services 2022) के करीब 861 और फॉरेस्‍ट सर्वि‍सेज (UPSC Indian Forest Services, IFS) के 151 पदों के लिये भर्ती प्रक्र‍िया आयोजित की जाएगी.

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022 (UPSC Prelims 2022) का आयोजन 5 जून 2022 को होने वाला है. जो उम्‍मीदवार प्रारंभ‍िक परीक्षा पास कर लेंगे, उन्‍हें मुख्‍य परीक्षा (UPSC Civil Services Mains और UPSC IFS Mains Examination) में बैठने का मौका मिलेगा.

यहां देखें पूरा शेड्यूल 

आईएफएस

सिविल सेवा परीक्षा 

डायरेक्‍ट लिंक पर करें आवेदन 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.