Top Recommended Stories

UPSC IFS Mains 2021: परीक्षा का शेड्यूल जारी, 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

UPSC IFS Mains 2021: परीक्षा का शेड्यूल आध‍िकाारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. पेपर 27 फरवरी से शुरू होने वाला है.

Updated: January 28, 2022 5:23 PM IST

By Vandanaa Bharti

UPSC IFS Mains 2021: परीक्षा का शेड्यूल जारी, 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
यूपीएससी ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल

UPSC IFS Mains 2021: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC ने इंडियन फोरेस्‍ट सर्व‍िस मुख्‍य परीक्षा 2021 का शेड्यूल (UPSC IFS Mains 2021 Exam Schedule) जारी कर दिया है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में 27 फरवरी 2022 से शुरू होंगी. टाइम टेबल (IFS time table) आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्‍ध है और उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. मुख्‍य परीक्षा (UPSC IFS Mains 2021 exam) में वे उम्‍मीदवार शामिल हो सकेंगे, जिन्‍होंने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है. मुख्‍य परीक्षा के टाईम टेबल (IFS Mains Time Table) में, उम्मीदवारों के पास एक दिन का अवकाश होगा. परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक. मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए परीक्षा कार्यक्रम को देखना होगा.

Also Read:

UPSC IFS Mains 2021: पूरा शेड्यूल

27 फरवरी 2022: जनरल इंग्‍ल‍िश , जनरल नोलेज
1 मार्च 2022: मैथ्‍स पेपर I,स्‍टैट पेपर I, मैथ्‍स पेपर II, स्‍टैट पेपर II
2 मार्च 2022: फिजिक्‍स पेपर I, जूलॉजी पेपर I, फिजिक्‍स पेपर II, जियोलॉजी पेपर II
3 मार्च 2022: केमिस्‍ट्री पेपर I, जियोलॉजी पेपर I, केमिस्‍ट्री पेपर II,जियोलॉजी पेपर II
4 मार्च 2022: एग्रीकल्‍चर पेपर I, एनिमल हस्‍बेंडरी एंड वेटेनरी साइंस पेपर I, एग्रीकल्‍चर पेपर II, एनिमल हस्‍बेंडरी एंड वेटेनरी साइंस पेपर II
5 मार्च 2022: फोरेस्‍ट्री पेपर I, फोरेस्‍ट्री पेपर II
6 मार्च 2022: एग्रीकल्‍चरल इंजीनियरिंग पेपर –I, सिविल इंजीनियरिंग पेपर –I,केमिकल इंजीनियरिंग पेपर –I,मेकेनिल इंजीनियरिंग पेपर –I, बोटनी पेपर – I, एग्रीकल्‍चरल इंजीनियरिंग पेपर –II, सिविल इंजीनियरिंग पेपर –II, केमिकल इंजीनियरिंग पेपर –II, मेकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर –II, बोटनी पेपर – II

आधिकारिक नोटिफ‍िकेशन 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 5:22 PM IST

Updated Date: January 28, 2022 5:23 PM IST