Top Recommended Stories

UPSC Prelims 2022: यूपीएससी प्रारंभ‍िक परीक्षा 5 जून को, आज शाम 6 बजे से पहले करें आवेदन

UPSC Prelims 2022: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी 5 जून 2022 को सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करेगा. जो उम्‍मीदवार IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और प्रारंभिक परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वह आज शाम 6 बजे से पहले आध‍िकार‍िक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्र‍िया यहां देखें.

Published: February 22, 2022 2:09 PM IST

By Vandanaa Bharti

UPSC CMS 2021 Interview Schedule
Candidates can download the interview schedule from the Commission's website, upsc.gov.in.

UPSC Prelims 2022: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभ‍िक परीक्षा (UPSC Prelims 2022) के लिये आवेदन करने की आ‍ज आख‍िरी तारीख है. जो उम्‍मीदवार आईएएस बनने की तैयारी कर रहे हैं और प्रारंभ‍िक परीक्षा 2022 (UPSC Prelims 2022) में बैठना चाहते हैं, वे आज शाम 6 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं. आध‍िकार‍िक शेड्यूल के अनुसार सिविल सेवा प्रारंभ‍िक परीक्षा (Civil Services Preliminary exam) के लिए एससीई रजिस्‍ट्रेशन (CSE registrations 2022) आज 22 फरवरी 2022 को शाम 6 बजे समाप्‍त हो जाएगा. जिन IAS उम्‍मीदवारों ने अब तक प्रारंभिक परीक्षा के लिये आवेदन नहीं किया है, वे आध‍िकार‍िक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर जाकर अब आवेदन कर सकते हैं.

Also Read:

प्रारंभ‍िक परीक्षा (UPSC Prelims 2022 exam) 5 जून 2022 को आयोजित होने वाली है. सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) के साथ ही इंडियन फोरेस्‍ट सर्व‍िस (IFS Prelims) के लिये भी आवेदन फॉर्म मौजूद है और उम्‍मीदवार आईएएस (IAS exam) परीक्षा की तरह ही इसके लिये भी आवेदन कर सकते हैं.

UPSC Prelims 2022: ऐसे करें IAS, IFS के लिये आवेदन

1. संघ लोक सेवा आयोग की आध‍िकार‍िक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक Civil Services Preliminary Exam registrations या IFS Preliminary exam registrations पर क्‍ल‍िक करें.
3. रजिस्‍ट्रेशन करने से पहले सभी निर्देशों को ध्‍यान पूर्वक पढ लें.
4. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और अपने दस्‍तावेज अपलोड करें.
5. रजिस्‍ट्रेशन फीस दें और सबमिट करें.
6. आपका यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म (UPSC Prelims 2022 application form) सबमिट हो जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 2:09 PM IST