Top Recommended Stories

UPTET 2021 Result: यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

पहले बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी के फाइनल आंसर की को जारी किया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. बता दें कि परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Published: March 25, 2022 11:12 AM IST

By Avinash Rai

UPTET
The UPTET 2021-22 exam was conducted on January 23, 2022.

UPTET 2021 Result: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी (UPTET 2021) परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. लाखों उम्मीदवारों को यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट को जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली है. हालांकि पहले बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी के फाइनल आंसर की को जारी किया जाएगा. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं. बता दें कि परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Also Read:

UPTET 2021 Result: ऐसे देखें रिजल्ट
– रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करना होगा.
– यहां होमपेज पर UP TET 2021 रिजल्ट के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
– अब क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
– इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
– इसे सेव कर लें या प्रिंट करा लें.

प्रोविजनल आंसर की हुई थी जारी
बेसिक शिक्षा बोर्ड ने 27 जनवरी 2022 को यूपीटीईटी 2021-22 परीक्षा के मद्देनजर प्रोविजनल आंसर की को जारी किया था. वहीं इस आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 1 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया था. आपत्तियों की समीक्षा के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि रिजल्ट आज यानी 25 मार्च को घोषित किया जा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.