Top Recommended Stories

UPTET 2021: यूपीटीईटी भर्ती परीक्षा आज, 21.65 लाख परीक्षार्थी आज टीईटी परीक्षा में होंगे शामिल

पेपर लीक जैसी घटना न हो इसके परीक्षा कराने के लिए एसटीएफ और एलाईयू की टीमों की तैनाती की गई है. बता दें कि परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पहले ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में जानें की अनुमति दी जाएगी.

Published: January 23, 2022 7:08 AM IST

By Avinash Rai

UPTET 2021: यूपीटीईटी भर्ती परीक्षा आज, 21.65 लाख परीक्षार्थी आज टीईटी परीक्षा में होंगे शामिल

UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021) का आयोजन आज राज्य में कराया जा रहा है. इस बात राज्य के 75 जिलों में कुल 21,65,181 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 28 नवंबर के दिन पेपर लीक मामले के बाद इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. पेपर लीक जैसी घटना न हो इसके परीक्षा कराने के लिए एसटीएफ और एलाईयू की टीमों की तैनाती की गई है. बता दें कि परीक्षा शुरु होने से आधे घंटे पहले ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में जानें की अनुमति दी जाएगी.

Also Read:

दो पालियों में होगी परीक्षा
कड़ी देखरेख व प्रशासन की निगरानी में आयोजित की जा रही परीक्षा में पिछली बार पेपर लीक का मामला सामने आया था. इस कारण लाखों उम्मीदवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा केंद्र के दरवाजे डेढ़ घंटे पहले खोल दिए जाएंगे ताकि भीड़ न हो. वहीं परीक्षा हॉल में 30 मिनट पहले एंट्री मिलेगी. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा. पहली पाली 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से 5 बजे तक चलेगी.

423 परिषदीय शिक्षकों की ड्यूटी
रविवार के दिन आयोजित हो रही टीईटी परीक्षा में प्रयागराज में कक्ष निरीक्षण के लिए जिले में 423 परिषद शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की सूची केंद्रों को आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 7:08 AM IST