
UPTET Result 2022 : यूपीटीईटी परिणाम आज हो सकता है जारी, चेक करें
UPTET 2022 Result: UPBEB आज 25 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर यूपीटीईटी परिणाम 2021 (UPTET Result 2021) की घोषणा कर सकता है. इसके साथ फाइनल आंसर (UPTET final answer key) भी जारी होगी.

UPTET Result 2022 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET का परिणाम (UPTET 2022 Result) आज 25 मार्च 2022 को जारी हो सकता है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड, यूपीबीईबी, इसकी घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर करेगा. उम्मीदवारों को इस सरकारी रिजल्ट (UPTET sarkari result) को चेक करने के लिए एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card 2021) में दिये गए विवरण जैसे कि रोल कोड की आवश्यकता होगी. बता दें कि बोर्ड (UPBEB) परिणाम (UPTET Result 2021) के साथ ही फाइनल आंसर की (UPTET final answer keys 2021) भी जारी करेगा.
Also Read:
हालांकि परिणाम जारी करने की तारीख (UPTET 2022 sarkari result date) घोषित नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो UPBEB आज 25 मार्च को परिणाम (UPTET result 2021) जारी कर सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इसे (Sarkari Result) को लेकर UPBEB जल्द ही घोषणा कर सकता है.
UPTET 2021-22 Results : ऐसे चेक करें
1. उम्मीदवार यूपीबीईबी (Uttar Pradesh Basic Education Board, Lucknow) की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक ‘UPTET Final Answer Key’ या ‘UPTET 2021-22 Results’ पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलेगा.
4. यहां आप इस परीक्षा (sarkari exam) का परिणाम (UPTET 2022 Results) और फाइनल आंसर की (Final Answer key) देख सकते हैं.
5. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें