Top Recommended Stories

Uttarakhand Board Exam 2022: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, कुछ तिथियों में किया गया बदलाव

सभी अन्य परीक्षाएं पहले जैसी ही तय तिथियों पर आयोजित की जाएंगी. बता दें कि अब परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. जो कि पहले 28 मार्च से 18 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी थी.

Published: February 26, 2022 11:24 AM IST

By Avinash Rai

NEET PG 2022
NEET PG 2022: The NBE will not release the NEET PG 2022 answer key. However, the NEET PG 2022 result in PDF format will be released on June 20.

Uttarakhand Board Exam 2022: उत्तराखंड शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथियों में कुछ बदलाव किया गया है. बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पहले जो प्रस्तावित परीक्षा 9 अप्रैल को होनी थी अब वह 19 अप्रैल को कराए जाने को लेकर फैसला लिया गया है. बाकी सभी अन्य परीक्षाएं पहले जैसी ही तय तिथियों पर आयोजित की जाएंगी. बता दें कि अब परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. जो कि पहले 28 मार्च से 18 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी थी.

Also Read:

शुक्रवार को बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि देहरादून में बीते दिन आयोजित एक बैठक में 28 मार्च से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने का फैसला लिया गया है. परीक्षाएं 18 अप्रैल को समाप्त हो रही थी लेकिन 9 अप्रैल की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया और 19 अप्रैल के दिन यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

दरअसल 9 अप्रैल के ही दिन नवोदय विद्यालय की हाईस्कूल में संस्कृत एवं इंटरनीडिएट में अंगेजी व कृषि संबंधि परीक्षाएं होनी थी. इस कारण नवोदय की की परीक्षा को देखते हुए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की 9 अप्रैल के दिन आयोजित परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाकर 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 243229 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा के लिए देशभर में 1333 केंद्र बनाए गए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.