
WB NEET 2021 Round 1 Seat Allotment Result: पश्चिम बंगाल नीट 2021 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम आज wbmcc.nic.in पर
NEET 2021 Round 1 Seat Allotment Result: NEET UG काउंसलिंग की तारीखों के अनुसार, राउंड 1 में एडमिशन 10 फरवरी (सुबह 10 बजे) से 12 फरवरी (शाम 4 बजे) के बीच होगा.

NEET 2021 Round 1 Seat Allotment Result: पश्चिम बंगाल NEET काउंसलिंग 2021 राउंड-1 सीट आवंटन परिणाम (West Bengal NEET counselling 2021 round one seat allotment result) आज 9 फरवरी को घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2021 के पहले राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे पश्चिम बंगाल काउंसलिंग में NEET UG राउंड 1 काउंसलिंग की अपनी सीट आवंटन स्थिति की जांच wbmcc.nic.in पर आज शाम 4 बजे के बाद कर सकेंगे. पश्चिम बंगाल एनईईटी यूजी राउंड 1 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम 2021 तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
Also Read:
wbmcc.nic.in पर दी गई NEET UG काउंसलिंग की तारीखों के अनुसार, राउंड 1 में एडमिशन 10 फरवरी (सुबह 10 बजे) से 12 फरवरी (शाम 4 बजे) के बीच होगा. आवेदकों के पास 12 फरवरी (शाम 4 बजे) तक अपनी राउंड 1 आवंटित सीटों को सरेंडर करने का भी प्रावधान है.
WBMCC NEET UG Counselling Round 1 Seat Allotment Result: ऐसे चेक करें
पश्चिम बंगाल MCC की वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर UG Medical Counselling सेक्शन में जाएं.
वहां NEET West Bengal UG 2021 Counselling round 1 seat allotment result लिंक पर क्लिक करें.
नई विंडो खुलेगी. यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें.
स्क्रीन पर आपका परिणाम (WBMCC NEET Counselling round 1 seat allotment result) आ जाएगा. चेक करें और प्रिंटआउट लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें