
WB SET Answer Key 2021: आंसर की जारी हुआ, 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करें
WB SET Answer Key 2021: वेस्ट बंगाल कॉलेज सर्विस कमिशन, डब्ल्यूसीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट wbcsc.org.in पर आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार 6 फरवरी 2022 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

WB SET Answer Key 2021: पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग, WBCSC ने आंसर की (WB SET Answer Key 2021) जारी कर दिया है. आंसर की WBCSC की आधिकारिक वेबसाइट wbcsc.org.in या wbcsconline.in पर चेक की जा सकती है. आयोग ने इसके साथ ही प्रश्न पत्र भी जारी किया है. आंसर की सभी विषयों के लिये अपलोड की गई है. अगर कोई उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो वे 6 फरवरी 2022 तक दर्ज कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन रेज करने के लिये उम्मीदवारों को आखिरी तारीख से पहले wbcscsetkeys2022@gmail.com पर मेल करना होगा.
Also Read:
WB SET Answer Key 2021: ऐसे करें डाउनलोड
आंसर की डाउनलोड करने के लिये उम्मीदवारों को नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
WBCSC की आधिकारिक वेबसाइट wbcsconline.in पर जाएं.
होमपेज पर दिये गए WB SET Answer Key 2021 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगइन डिटेल भरें और सबमिट कर दें.
आपका आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगा.
आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें