Top Recommended Stories

WB SET Answer Key 2021: बंगाल एसईटी परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ऐसे देखें अपना स्कोर

इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट wbcsconline.in के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं. वहीं आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने को लेकर 6 फरवरी तक का समय दिया गया है. वेबसाइट पर आंसर की के साथ प्रश्नपत्र और जुबलिंग फॉर्मूला भी जारी किया गया है.

Published: January 29, 2022 1:37 PM IST

By Avinash Rai

HP TET Answer Key 2022 released on hpbose.org, raise objections till Jan 9
HP TET Answer Key 2022 released on hpbose.org, raise objections till Jan 9

WB SET Provisional Answer Key 2021: पश्चिम बंगाल कॉलेज सेवा आयोग (WBCSC) ने WB SET परीक्षा के आंसर की को जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट wbcsconline.in के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं. वहीं आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने को लेकर 6 फरवरी तक का समय दिया गया है. वेबसाइट पर आंसर की के साथ प्रश्नपत्र और जुबलिंग फॉर्मूला भी जारी किया गया है. विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक उत्तर कुंजी पर प्रतिक्रिया wbcscsetkeys2022@gmail.com पर साझा की जा सकती है.

Also Read:

WBCSC द्वारा कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्नपत्र (सीरीज X, Y & Z के लिए पेपर – I और सीरीज X और Y पेपर II के लिए) और आंसर की को देखें और सीरीज X को अपलोड कर दिया गया है. बता दें कि जुबलिंग फॉर्मूला के तहत उम्मीदवार प्रश्नपत्र से आंसर की का मिलान करें.

WB SET Provisional Answer Key 2021: ऐसे देखें आंसर की
– आंसर की देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट wbcsconline.in पर जाना होगा.
– यहां उम्मीदवारों को सेट क्वेश्चन पेपर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद नया पेज खुलेगा. यहां आंसर की 2022 के साल को चुनें.
– इसके बाद स्क्रीन पर आंसर की प्रदर्शित की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 1:37 PM IST