Top Recommended Stories

West Bengal board Madrasah exam result: पश्‍च‍िम बंगाल बोर्ड ने जारी किया मदरसा परीक्षा का पर‍िणाम, इस डायरेक्‍ट लिंक पर चेक करें

WBBME ने पश्‍च‍िम बंगाल मदरसा पर‍िणाम (WB Madrasah Result 2022) जारी कर द‍िया है. पर‍िणाम की घोषणा आज 30 मई 2022 को आधिकार‍िक वेबसाइट wbresults.nic.in पर की गई है.

Updated: May 30, 2022 2:41 PM IST

By Vandanaa Bharti

KCET 2022 results to be announced tomorrow. Check official website: kea.kar.nic.in, KCET 2022 results to be declared tomorrow, kcet 2022, kcet 2022 results, kcet 2022 cut off, kcet 2022 score card,
KCET 2022 results to be announced tomorrow. Check official website: kea.kar.nic.in

West Bengal board Madrasah exam result: पश्‍च‍िम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन ने आज 30 मई को हाई मदरसा, माध्‍यमिक, आलिम और फाजिल परीक्षा के पर‍िणाम जारी कर द‍िये हैं. पश्‍च‍िम बंगाल मदरसा का पर‍िणाम (WB Madrasah result) आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में उपस्‍थ‍ित हुए हैं, वह रोल नंबर की मदद से अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Also Read:

हाई मदरसा के पर‍िणाम देखने के लिए इस डायरेक्‍ट लिंक https://wbresults.nic.in/madrasah22/wbhm.asp पर क्‍ल‍िक करें.

मदरसा आलिम का रिजल्‍ट देखने के लिए https://wbresults.nic.in/madrasah22/wbalim.asp पर क्‍ल‍िक करें.

मदरसा फाजिल का पर‍िणाम https://wbresults.nic.in/madrasah22/wbfazil.asp पर चेक करें.

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना पर‍िणाम चेक कर सकते हैं.

West Bengal board Madrasah result: ऐसे चेक करें

1. WBBME की वेबसाइट result.wbbme.org पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
3. अपना क्रेडेंशियल सबमिट करें.
4. स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा.
5. रिजल्‍ट की हार्ड कॉपी लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.