Top Recommended Stories

पश्चिम बंगाल की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू, इस दिन मिलेंगे एडमिट कार्ड, जानें डिटेल्स

पश्चिम बंगाल की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से होने वाली है, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब मिलेगा इसकी जानकारी भी दे दी गई है.

Published: February 8, 2023 2:54 PM IST

By Priya Gupta

West Bengal exams 2023 from February 23 admit card on 15 February know details
प्रतीकात्मक तस्वीर

West Bengal Exams 2023: पश्चिम बंगाल की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से होने वाली है, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब मिलेगा इसकी जानकारी भी दे दी गई है. 23 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा 4 मार्च तक चलेगी. पश्चिम बंगाल बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि परीक्षा 15 फरवरी को उम्मीदवार स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर पाएंगे.एडमिट कार्ड में सुधार के लिए जरूरी होने पर 20 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है.इस बार बोर्ड की तरफ से बाहरी लोगों सहित सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र वितरण के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा.

Also Read:

जानें कब मिलेगा एडमिट कार्ड

बोर्ड ने यहां तक ये भी कहा है कि अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती या गड़बड़ी दिखाई दे तो उसके लिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को लिखित आवेदन कर सकते हैं. उसके लिए 20 फरवरी तक का समय दिया गया है उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इस साल की बोर्ड परीक्षा 23 फऱवरी से शुरू हो रही है. पहले दिन प्रथम भाषा की परीक्षा होगी वहीं दूसरे दिन द्वितीय भाषा की परीक्षा होगी.

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने ये भी कहा है कि परीक्षा 27 फरवरी की परीक्षा 1 मार्च को होगी.बता दें कि 10वीं की परीक्षा में नकल रोकने लिए बोर्ड ने कड़ी नगरानी का आदेश दिया है. नकल पर नकेल कसने के लिए बोर्ड की ओर से पहली बार एक ऐप तैयार किया गया है. ऐप के जरिए नकल पर निगरानी रखी जाएगी. पिछले साल एग्जाम में पेपर लीक होने की खबर आई थी. इसके बाद बोर्ड ने सख्ती बढ़ा दी है. इस साल परीक्षा में कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2023 2:54 PM IST