Top Recommended Stories

चॉकलेट देने के बहाने पांच साल की बच्ची को घर ले गया नाबालिग युवक, बच्ची रोई तो हुआ दुष्कर्म का खुलासा

छत्तीसगढ़ के राजनांबदगांव में एक पांच वर्षीय बच्ची को 17 वर्षीय नाबालिग चॉकलेट खिलाने का लालच देकर अपने घर ले गया. वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया. जिसके बाद बच्ची रो पड़ी और परिजनों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया.

Published: April 30, 2022 11:32 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

Panipat Horror: 6 Year Old Raped And Murdered, Brutal Details Emerge
Panipat Horror: 6 Year Old Raped And Murdered, Brutal Details Emerge

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पांच वर्षीय बालिका से बलात्कार का मामला सामने आया है. इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग आरोपी बाल सुधार ग्रह भेज दिया है. मामला जिले के डोंगरगढड थाना क्षेत्र का है. जहां एक पांच साल की मासूम का यौन शोषण किया गया. जिसके आरोप एक नाबालिग लड़के पर ही लगाए गए. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Also Read:

मामले की बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बालिका जब शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी. तब लड़का वहां पहुंचा और चॉकलेट देने के बहाने उसे अपने घर ले गया. वहां उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि जब बालिका रोने लगी. तब बालिका की मां और पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला वहां पहुंची. वहीं बालिका ने भी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. वहीं, आरोपी लड़के को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे बाल संरक्षण किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया. जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है.

(इनपुट- एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 11:32 PM IST