Top Recommended Stories

Chhattisgarh में नक्सलियों ने किया IED blast, CRPF के 4 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट करने से सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं

Published: February 8, 2022 6:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Chhattisgarh, CRPF, CRPF jawans, Naxal, Naxalites, IED blast, Bijapur district, Bijapur,
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

IED blast, Naxalites, Chhattisgarh, बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में आज मंगलवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे नक्‍सलियों (Naxal) के द्वारा आईईडी विस्फोट (IED blast) किए जाने से सीआरपीएफ (CRPF) के चार जवान घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, नक्सलवादियों (Naxalites) द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट (IED blast) में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के चार जवान घायल हो गए. घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read:

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने चिन्नाकोदेपाल शिविर से अभियान शुरू किया. इस गश्ती दल ने मुर्किनार रोड से लगे जंगलों को घेर लिया था, उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें जवान घायल हो गए.

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र के मुर्किनार रोड पर अपराह्न करीब तीन बजे हुई. घटना के वक्त सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन क्षेत्र में एक अभियान पर थी.

उन्होंने बताया कि चिन्नाकोदेपाल शिविर से अभियान शुरू कर इस गश्ती दल ने मुर्किनार रोड से लगे जंगलों को घेर लिया था, उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, जिसमें जवान घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 6:33 PM IST