Top Recommended Stories

Chhatisgarh में हुई अनोखी शादी, एक ही मंडप में एक दूल्हे ने दो दुल्हनों की भरी मांग, जानिए

Chhatisgarh में एक दूल्हे ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों से शादी की. इस अनोखी शादी की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

Published: January 7, 2021 3:44 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Kajal Kumari

Marriage New Guidelines
Marriage New Guidelines

Chhattisgarh: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग एक शादी, एक पत्नी से परेशान हैं लेकिन वहीं छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने एक ही मंडप में दो-दो दुल्हन की मांग भरी. एक शख्स को दो लड़कियों से प्यार हो गया और दोनों उसके साथ रहने को राजी हो गईं. घरवालों को भी इस शादी से ऐतराज नहीं था तो एक ही मंडप में दोनों दुल्हनों के साथ युवक ने सात फेरे लिए. शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे है.

Also Read:

बस्तर (Bastar)  के टकरा लोहंगा जिले के चंदू मौर्य को पिछले साल दो लड़कियों से एक साथ प्यार हो गया था. तीनों एकसाथ रहने को तैयार हो गए, जिसके बाद तीनों की शादी एक ही मंडप में हुई. तीन जनवरी को ये अनूठी शादी देखने को मिली. दरअसल कोरोना काल में चंदू को पहले सुंदरी से प्यार हुआ गया तो वो उसे अपने घर ले आया. कुछ दिनों बाद चंदू को फिर से प्यार का बुखार चढ़ा तो पड़ोस में रहने वाली हसीना से भी उसे प्यार हो गया और वह उसके साथ रहने चली आई. फिर तीनों एक साथ राजी-खुशी से रहने लगे.

दरअसल आदिवासी समुदाय में एक से अधिक पत्नी रखने की मान्यता है. बस्तर और अन्य आदिवासी बाहुल्य जिलों में अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों लड़कियों के परिवार वालों ने शादी के फैसले को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. पहले लड़की वालों ने रजामंदी जताई फिर चंदू के परिजनों ने भी इस शादी को मंजूरी दे दी.

प्यार का ऐसा मामला विरले देखने को मिलता है. दोनों लड़कियों से चंदू प्यार करता थ तो लड़कियां भी चंदू को बेहद पसंद करती थीं. इसलिए एक ही मंडप में उसने दोनों दुल्हनों से एकसाथ शादी का फैसला लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस शादी में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सूबे का ये अनूठा विवाह अब सुर्खियों में बना हुआ है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 7, 2021 3:44 PM IST