Top Recommended Stories

Five Days Week: इस राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में अब हफ्ते में सिर्फ पांच दिन काम, अधिसूचना जारी

Five Days Week: छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में पांच कार्य दिवस का सप्ताह होगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Published: February 2, 2022 7:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Holiday

Five Days Week: छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में पांच कार्य दिवस का सप्ताह होगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पिछले दिनों सरकारी दफ्तरो में पांच कार्य दिवस का सप्ताह करने की घोषणा की थी. इस घोषणा के अनुरूप शासकीय कार्यालयों के लिए पांच कार्य दिवस की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Also Read:

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उदेश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है. यह आदेश अधिसूचना जारी होने के दो फरवरी से लागू कर दिया गया है.

जारी अधिसूचना के अनुसार मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों मे कार्यावधि सुबह 10 बजे से साढ़े पांच बजे तक निर्धारित की गई है. कार्यालयीन अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भांति रहेगा. आदेश में कहा गया है कि शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली की अधिसूचना जारी किया गया है.

मालूम हो कि 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने जगदलपुर से प्रदेशवासियों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में दो दिन छुट्टी दिया जाएगा.

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2022 7:11 PM IST