Top Recommended Stories

रेलवे ने मान ली छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की बात, कैंसिल हुईं 6 ट्रेनों को चलाने का दिया निर्देश

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरनेवाली 23 ट्रेनों को कैंसिल किया था जिसके बाद रेलवे ने छह ट्रेनों का परिचालन जारी रखने का आदेश दिया है. ये फैसला छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखा था और रेलमंत्री से बात भी की थी.

Updated: April 27, 2022 1:26 PM IST

By Kajal Kumari | Edited by Kajal Kumari

Bhupesh Baghel, Amit shah, Chhattisgarh, CRPF, naxal, GST
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel

Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि रेल मंत्रालय ने सीएम भूपेश बघेल की बात मान ली है और कहा है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली जो ट्रेनें कैंसिल की गई थीं उन  गाड़ियों में से छह का परिचालन फिर से बहाल कर दिया गया हैं. मंत्रालय ने यह बहाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर की है. मुख्यमंत्री बघेल ने ट्रेनों के परिचालन को अचानक एक माह के लिए बिना किसी वैकिल्पक व्यवस्था के बंद किए जाने से यात्रियों को होने वाली परेशानी को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्री से चर्चा की थी. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से चर्चा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ के हजारों यात्री प्रतिदिन ट्रेनों से यात्रा कर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचते हैं. ट्रेनों का परिचालन बंद किए जाने से यात्रियों को आवागमन में काफी असुविधा होगी.

Also Read:

जारी रहेगा इन छह ट्रेनों का परिचालन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इसी आग्रह पर रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली छह महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों के परिचालन को फिर से बहाल किए जाने का आदेश जारी कर दिया है. दोनों ओर से चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस और सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन जारी रहेगा.मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उक्त परिचालन जारी रखने के संबंध में मंगलवार को केन्द्रीय रेल मंत्री से बात की थी.

मुख्यमंत्री बघेल की बातों से सहमत होते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाली छह प्रमुख यात्री ट्रेनों जिसमें 18237 व 18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस), 12807 व 12808 विशाखापटनम-निजामुद्दीन-विशाखापटनम (समता एक्सप्रेस) और 12771 व 12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद (सिकंदराबाद एक्सप्रेस) के परिचालन को बहाल करने का आदेश जारी किया गया है.

एक महीने के लिए कैंसिल की गई थीं ट्रेनें

गौरतलब है कि प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर द्वारा 23 अप्रैल को एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल से आगामी एक माह के लिए बंद कर दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने रेल्वे द्वारा जारी उक्त आदेश को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी और उनके निर्देश पर अपर मुख्य सचिव द्वारा रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रखने का भी आग्रह किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: April 27, 2022 10:54 AM IST

Updated Date: April 27, 2022 1:26 PM IST