
Indian Railway ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को किया कैंसिल, CM भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति-ये सही नहीं....
रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को एक महीने के लिए कैंसिल करने का निर्देश दिया है, जिसपर सीएम भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि लोगों की परेशानी को समझना चाहिए, ये सही तरीका नहीं है.

Chhattisgarh News: प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने 23 अप्रैल 2022 को एक आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों को लगभग एक महीने के लिए कैंसिल करने की बात कही है. इस आदेश के बाद कैंसिल की गई ट्रेनों से दूसरे राज्यों में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. इस संकट को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है और उन्होंने अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निर्देश दिया है कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखें. मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर सचिव संतोष साहू ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर सभी ट्रेनों को पहले की तरह चलाने का आग्रह किया है.
Also Read:
रेलवे ने दिया आदेश-23 ट्रेनें की जा रही हैं कैंसिल
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 लोकल ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने 24 अप्रैल से एक महीने तक बंद करने का फैसला सुनाया है, जिसपर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निर्देश पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस वे लोकल ट्रेनों का परिचालन यथावत् जारी रखने का आग्रह किया है.
पत्र में लिखा गया है-यात्रियों की परेशानी को समझें
मुख्यमंत्री के आदेश पर राज्य के अपर मुख्य सचिव ने रेलवो को पत्र में लिखा कि प्रदेश में मध्यम एवं निम्न वर्ग के अनेक यात्री है. जो प्रतिदिन लोकल ट्रेनों से यात्रा करते है. ऐसे में इन ट्रेनों के बंद होने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, रोजगार एवं शासकीय तथा अर्द्धशासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों, शालेय एवं महाविद्यालय के छात्रों आदि ऐसे सभी लोगों के जाने-आने में काफी असुविधा होगी.
अपर सचिव ने लिखा कि इस तरह से ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने से गर्मी की छुट्टियों में शादी विवाह व गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों की परेशानी को समझें और ट्रेनों को पहले की तरह चलने दें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें