Top Recommended Stories

Republic Day 2022 का बड़ा तोहफा-इस राज्य के कर्मचारी अब पांच ही दिन करेंगे काम, किसानों-्श्रमिकों के लिए भी खुशखबरी

छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने Republic Day 2022 के मौके पर राज्यकर्मियों सहित किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. अब राज्य सरकार के कर्मचारी पांच ही दिन काम करेंगे और इसके साथ ही किसानों और श्रमिकों के लिए भी है बड़ी खुशखबरी...

Published: January 26, 2022 3:20 PM IST

By Kajal Kumari

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel

Republic Day 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य कर्मचारियों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर गणतंत्र का बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य कर्मचारियों के लिए आज कई तरह की घोषणाएं की हैं. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को अब सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही काम करना होगा और इसके साथ ही उनके पेंशन के लिए, अंशदायी पेंशन योजना के हिस्से के रूप में राज्य सरकार का जो योगदान है उसे बी 10% से बढ़ाकर 14% किया गया है.

Also Read:

इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे और इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए भी प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा.

सीएम बघेल ने किसानों के लिए भी किया बड़ा ऐलान
किसानों के लिए घोषणा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि खरीफ वर्ष 2022-23 से प्रदेश में दलहन फसल जैसे मूंग, उड़द, अरहर आदि की खरीदी भी एमएसपी पर की जाएगी. वहीं श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू होगी. इसके तहत दो पुत्रियों के बैंक खातें में 20-20 हजार रुपये की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.

राज्य में तीरंदाजी के लिए बनेगी एकेडमी
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए राज्य में  तीरंदाजी को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए शहीद गुण्डाथुर राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10 प्रतिशत भूखंड भी आरक्षित किए जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 3:20 PM IST