Republic Day 2022 का बड़ा तोहफा-इस राज्य के कर्मचारी अब पांच ही दिन करेंगे काम, किसानों-्श्रमिकों के लिए भी खुशखबरी
छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने Republic Day 2022 के मौके पर राज्यकर्मियों सहित किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. अब राज्य सरकार के कर्मचारी पांच ही दिन काम करेंगे और इसके साथ ही किसानों और श्रमिकों के लिए भी है बड़ी खुशखबरी...

Republic Day 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य कर्मचारियों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर गणतंत्र का बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य कर्मचारियों के लिए आज कई तरह की घोषणाएं की हैं. उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को अब सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही काम करना होगा और इसके साथ ही उनके पेंशन के लिए, अंशदायी पेंशन योजना के हिस्से के रूप में राज्य सरकार का जो योगदान है उसे बी 10% से बढ़ाकर 14% किया गया है.
Also Read:
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे और इसके अलावा महिला सुरक्षा के लिए भी प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा.
State govt employees to work 5-days a week from now. For pension, state’s contribution to be increased from 10% to 14% as part of Anshdayi Pension Scheme: Chhattisgarh Govt in a slew of announcements on the occasion of Republic Day pic.twitter.com/tcQrsiRoAC
— ANI (@ANI) January 26, 2022
सीएम बघेल ने किसानों के लिए भी किया बड़ा ऐलान
किसानों के लिए घोषणा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि खरीफ वर्ष 2022-23 से प्रदेश में दलहन फसल जैसे मूंग, उड़द, अरहर आदि की खरीदी भी एमएसपी पर की जाएगी. वहीं श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू होगी. इसके तहत दो पुत्रियों के बैंक खातें में 20-20 हजार रुपये की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.
From Kharif season 2022-23, crops/pulses such as moong, urad, arhar to be bought at Minimum Support Price (MSP) in the state: Chhattisgarh Govt in a slew of announcements on the occasion of Republic Day pic.twitter.com/ecc45QO9UJ
— ANI (@ANI) January 26, 2022
राज्य में तीरंदाजी के लिए बनेगी एकेडमी
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए राज्य में तीरंदाजी को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके लिए शहीद गुण्डाथुर राज्य स्तरीय तीरंदाजी अकादमी भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10 प्रतिशत भूखंड भी आरक्षित किए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें छत्तीसगढ़ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें