इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर पारी के अंतर से जीत दर्ज की. मैच के दौरान तीसरे दिन विराट कोहली का एक प्रशंसक जाली के ऊपर से छलांग लगाते हुए मैदान में घुस आया, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया.
पढ़ें:- बांग्लादेश को पारी के अंतर से हराकर विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
इंदौर पुलिस के एक अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मैदान में घुसे युवक पर नजर पड़ते ही उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया गया. इस युवक का नाम 22 वर्षीय सूरज बिष्ट है.
सूरज मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और वो विराट कोहली का बड़ा फैन है. वो इंदौर के भंवरकुआं इलाके में खाना बनाने का काम करता है.
अधिकारियों के मुताबिक शुरूआती पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कोहली का प्रशंसक है और भारतीय कप्तान से मिलने की ख्वाहिश के साथ दर्शक दीर्घा की जाली फांदकर मैदान में घुसा था.
पढ़ें:- पार्थिव पटेल के RCB में चयन पर कंगारू दिग्गज ने उड़ाया मजाक, ट्विटर पर दोनों के बीच शुरू हुई वार
इस युवक ने कप्तान विराट कोहली का नाम वाली टी-शर्ट पहनी हुई थी. हाथ पर भी उसने विराट कोहली के नाम का टैटू बनवाया हुआ था. उसने अपने चेहरे पर रंगों से “VK” लिख रखा था.
अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान की तसदीक की जा रही है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर मामले में उचित कदम उठाया जायेगा.