Top Recommended Stories

अमित शाह ने महिला अंडर-19 टीम को टी20 विश्व के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी

29 जनवरी रविवार को होने वाले अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों का आमना सामना होगा.

Published: January 28, 2023 10:17 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

Women's U19 T20 World Cup, Amit Shah , India vs New Zealand Live, IND vs NZ Live, India vs New Zealand Women Live, Womens U19 T20 world cup live, India women vs New Zealand Women live, U19 T20 world cup semifinal live, IND vs NZ U19 T20 world cup live score, U19 World cup live, IND vs NZ Womens live

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. पूरा देश महिला टीम को बधाई दे रहा है. इसी मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी.

Also Read:

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड को हराकर अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने पर शैफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को मेरी हार्दिक बधाई. शाह ने कहा कि टीम इंडिया को फाइनल के लिए भी शुभकामनाएं.

लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा और सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां शुक्रवार को जेबी मार्क्‍स ओवल में भारत पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया. पहले गेंदबाजी के लिए चुने जाने पर, पार्शवी ने चार ओवरों में 3-20 के स्पेल के साथ कप्तान शेफाली वर्मा के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया. भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में मात्र 107 रनों पर रोक दिया.

जवाब में, श्वेता ने प्रतियोगिता में अपना तीसरा अर्धशतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया और 45 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहीं और 14.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया. भारत अब रविवार को फाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 10:17 AM IST