
अमित शाह ने महिला अंडर-19 टीम को टी20 विश्व के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी
29 जनवरी रविवार को होने वाले अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों का आमना सामना होगा.

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. पूरा देश महिला टीम को बधाई दे रहा है. इसी मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी.
Also Read:
- Meghalaya Election Result: मेघालय में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? कॉनराड संगमा ने अमित शाह को किया फोन, सरकार बनाने के लिए मांगा समर्थन
- एमपी में ट्रक-बस हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 14 हुई, 60 घायल, सीएम चौहान ने 10-10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की
- 'नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद', बिहार में बोले अमित शाह, कहा- बहुत हुआ ‘आया राम, गया राम’
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड को हराकर अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश करने पर शैफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को मेरी हार्दिक बधाई. शाह ने कहा कि टीम इंडिया को फाइनल के लिए भी शुभकामनाएं.
लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा और सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां शुक्रवार को जेबी मार्क्स ओवल में भारत पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया. पहले गेंदबाजी के लिए चुने जाने पर, पार्शवी ने चार ओवरों में 3-20 के स्पेल के साथ कप्तान शेफाली वर्मा के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया. भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में मात्र 107 रनों पर रोक दिया.
My heartfelt congratulations to the U19 women’s cricket team of India led by Shafali Verma on the advent of their entry into the #U19T20WorldCup Finals by defeating New Zealand. Best wishes to the team India for the finals. @BCCIWomen@TheShafaliVerma
— Amit Shah (@AmitShah) January 27, 2023
जवाब में, श्वेता ने प्रतियोगिता में अपना तीसरा अर्धशतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया और 45 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहीं और 14.2 ओवरों में लक्ष्य का पीछा किया. भारत अब रविवार को फाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें