WTC Final: विराट कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ियों ने ये क्या कह दिया? ICC को शेयर करना पड़ा वीडियो

Australia Star's Huge Comments on Virat Kohli: इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में अपनी राय रख रहे हैं.

Published: June 4, 2023 11:34 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Ezaz Ahmad

Virat Kohli Batting Practices Ahead of WTC Final vs AUS
Virat Kohli Batting Practices Ahead of WTC Final vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (IND vs AUS WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. पिछली बार भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इस बार टीम की पूरी कोशिश होगी कि वह इतिहास रच सके. इस महामुकाबले से पहले कंगारू टीम के सात खिलाड़ियों ने भारतीय स्टार  बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बड़ा बयान दिया है.

फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं. भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल के बाद अलग-अलग समूहों में इंग्लैंड पहुंचे जबकि ऑस्ट्रेलिया वहां पहले से ही तैयारियों में जुटी है. उधर, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में अपनी राय रख रहे हैं.

वे एक शब्द में कोहली के बारे में बता रहे हैं. इसमें कैमरन ग्रीन, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा और कप्तान पैट कमिंस शामिल हैं.

कैमरन ग्रीन कहते हैं कि वह करीब एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की अगुआई कर रहे हैं. वहीं डेविड वॉर्नर कोहली के कवर ड्राइव की तारीफ करते हैं. वह कहते हैं कि उनका कवर ड्राइव बेमिसाल है. वहीं लाबुशेन कोहली को हर फॉर्मेट में महान बताते हैं. उम्मीद करते हैं कि वह इस बार बहुत ज्यादा रन न बनाएं.

उस्मान ख्वाजा कोहली को कंपेटिटिव यानी प्रतिस्पर्धी बताते हैं. वहीं स्टार्क कोहली को एक बहुत कुशल बल्लेबाज बताते हैं. स्टार्क ने कोहली को भारतीय मिडल ऑर्डर की रीढ़ की हड्डी बताया. वहीं कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि कोहली हमेशा मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

स्टीव स्मिथ ने कहा कि कोहली एक सुपरस्टार हैं. उन्हें हमारे खिलाफ खेलना पसंद है. लेकिन उम्मीद है कि हम उन्हें इस बार शांत रख पाएंगे.

कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 42 पारियों में उन्होंने 48.27 के औसत से 1979 रन बनाए हैं. इसमें 8 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी हैं. वह तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 186 का है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.