
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को खलेगी एडम जम्पा की कमी : श्रीराम
वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख स्पिनर एडम जम्पा को आश्वासन मिला था कि उन्हें भारत दौरे पर होने वाली सीरीज के लिए टेस्ट स्क्वाड में चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम (Sreedharan Sriram) भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं चुने जाने से निराश हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon), एश्टन एगर (Ashton Agar), लेग स्पिनर मिशेल स्वैपसन (Mitchell Swapson) और युवा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) को अपनी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.
Also Read:
- VIDEO: रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट महेश पिठिया की मदद से नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से जुड़ी सारी जानकारी यहां देंखे, कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
- अगर राहुल त्रिपाठी की पारी नहीं होती तो शुभमन गिल को और तेज बल्लेबाजी करनी पड़ती : आकाश चोपड़ा
ऑस्ट्रेलियाई टीम से छह साल तक जुड़े रहने वाले श्रीराम ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘मैं जम्पा को यहां (भारत में) गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करता, क्योंकि उसके पास तेजी है. उसके पास पिच से मदद हासिल करने की क्षमता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये ऐसी चीज है जिस पर मैं नजर रखता हूं कि कौन सा गेंदबाज पिच की मदद से बल्लेबाज को परेशान करता है. मेरा मानना है कि जम्पा इस तरह का गेंदबाज है.’’
भारत की तरफ से आठ वनडे खेलने वाले श्रीराम ने कहा कि जंपा भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने यहां तक कि इस बारे में उनसे बात की थी.
उन्होंने कहा, ‘‘वो किसी अन्य की तुलना में भारत आने को लेकर अधिक उत्साहित था. वो भारत में टेस्ट मैच खेलना चाहता था. उसने दो महीने पहले दो बार मुझे फोन करके कहा था कि वो टीम में जगह बनाना चाहता है और काफी उत्साहित है.’’
श्रीराम ने कहा, ‘‘इसके लिए उसने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से प्रथम श्रेणी मैच खेलना शुरू कर दिया था. उसने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन भी किया था, इसलिए दौरे के लिए नहीं चुने जाने से वह काफी निराश है.’’
श्रीराम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की असली परीक्षा लंबी अवधि तक स्पिन को उच्च स्तर पर बनाए रखना होगी.उन्होंने कहा, ‘‘आप थोड़ी धीमी गेंद या फिर तेज गेंद कर सकते हो लेकिन आपको पिच से मदद हासिल करनी होती है और इसके लिए आपका एक्शन वास्तव में मजबूत होना चाहिए. अश्विन, रविंद्र जडेजा और नाथन लियोन मुश्किल परिस्थितियों में भी लंबे समय तक अपना एक्शन बनाए रखने में सक्षम हैं. एगर और स्वैपसन के लिए ऐसा करना चुनौती होगी.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें