Top Recommended Stories

स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने माना- भारत दौरे से पहले थका हुआ है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम फरवरी में चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी.

Published: January 28, 2023 4:35 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने माना- भारत दौरे से पहले थका हुआ है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
डेविड वार्नर (file photo)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने टीम के भारत के आगामी टेस्ट दौरे से पहले थकावट को स्वीकार किया है और कहा है कि वो घरेलू व्यस्त कार्यक्रम से उबरने के लिए सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड समारोह से चूक सकते हैं.

Also Read:

वार्नर का घरेलू व्यस्त कार्यक्रम का शुक्रवार को अंत हुआ जब उनकी सिडनी थंडर टीम बिग बैश लीग फाइनल्स में हारकर बाहर हो गयी. वो ऑस्ट्रेलिया की जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद बॉल सीरीज, पुरुष टी20 विश्व कप में खेले, जिसके बाद उन्होंने वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टेस्टों और छह बीबीएल मैचों में हिस्सा लिया.

वार्नर को लाइफटाइम कप्तानी बैन के खिलाफ अपनी अपील के विफल हो जाने को लेकर भी काफी मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “ये काफी चुनौतीपूर्ण था. मैं काफी थक गया हूं.”

36 साल के वार्नर के पास मंगलवार को भारत की रवानगी से पहले पांच दिनों का आराम का समय है लेकिन इनमें से एक दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अवार्ड समारोह में चला जाएगा जिसमें टेस्ट टीम शामिल होगी.

वार्नर ने कहा, “कुछ खिलाड़ी हैं जो यूएई लीग में खेल रहे हैं और अवार्ड समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. मेरे दृष्टिकोण से एक और रात घर में गुजारना बेहतर होता.”

वार्नर का बिग बैश लीग में मुश्किल समय रहा था. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी वर्षा बाधित मुकाबले में 20 गेंदों पर 36 रन की थी. उनका घरेलू सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न में दोहरा शतक था.

वार्नर अगले सीजन में बीबीएल में वापसी को लेकर अनिश्चित दिखे जो अक्टूबर -नवम्बर 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 4:35 PM IST