BBL में जारी स्टीव स्मिथ का जलवा, 33 बॉल में जड़े 66 रन, 1 बॉल में 16 रन भी बने

इस बार स्टीव स्मिथ को आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा लेकिन वह अपने देश की टी20 लीग बीबीएल में खूब रन बटोर रहे हैं.

Published: January 23, 2023 4:37 PM IST

By Arun Kumar

BBL में जारी स्टीव स्मिथ का जलवा, 33 बॉल में जड़े 66 रन, 1 बॉल में 16 रन भी बने
स्टीव स्मिथ @SixersBBLTwitter

आईपीएल में इस बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को भले किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया हो लेकिन स्मिथ अपने देश की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL 2022-23) में ताबड़तोड़ रन ठोककर अपना दमखम दिखा रहे हैं. उन्होंने इस लीग में लगातार 2 शतक ठोकने के बाद सोमवार को होबार्ट हैरिकेन्स 33 बॉल में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान एक वाकया ऐसा भी आया, जब 1 गेंद पर 16 रन बने.

बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे स्मिथ यहां ओपनिंग कर रहे हैं. मैच की शुरुआत में यह दूसरा ही ओवर था और होबार्ट हैरिकेन्स के गेंदबाज जोएल पेरिस ने यहां ओवर की तीसरी बॉल नो बॉल फेंक दी. स्मिथ ने यहां डीप स्केयर लेग पर छक्का जड़ दिया. टीम को मिले 7 रन.

इसके बाद अगली गेंद जो कि फ्री हिट थी, वहां पर भी गेंदबाज गलती कर गए और यह गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर थी, जिसे विकेटकीपर भी नहीं रोक पाए. नतीजा वाइड बॉल के साथ चौका यानी 5 रन.

देखें- 1 लीगल बॉल में 16 रन का वीडियो

अब अगली गेंद फिर फ्री हिट होनी थी, जिस पर स्मिथ ने इसके बाद फ्री हिट पर स्मिथ ने लेग साइड पर चौका जड़ दिया. यानी एक लीगल बॉल पर सिडनी सिक्सर्स को मिले (7+5+4) कुल 16 रन.

इस मैच में भी स्मिथ ताबड़तोड़ खेले और उन्होंने सिर्फ 22 बॉल में 50 रन अपने नाम कर लिए. इस पारी में वह 33 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्क जड़े. वह नाथन एलिस की फुलटॉस गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

स्मिथ ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए, जिसकी बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 180 रन जोड़े. खबर लिखे जाने तक होबार्ट हैरिकेन्स ने 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं.

इस बार आईपीएल में जब किसी भी टीम ने स्मिथ को नहीं खरीदा तो खेल के जानकारों ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी. अब स्मिथ अपनी धुआंधार पारियों से आईपीएल फ्रैंचाइजियों के उन्हें न खरीदने के फैसले को गलत साबित कर रहे हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.