Top Recommended Stories

U19 T20 WC: भारत ने पहली बार जीता अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप, BCCI ने की इनामों की बारिश

BCCI secretary Jay Shah: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर बीसीसीआई ने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है.

Updated: January 29, 2023 9:55 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

U19 T20 WC: भारत ने पहली बार जीता अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप, BCCI ने की इनामों की बारिश
INDIA U 19 Women's T20 World Cup

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाकर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (ICC U19 Women T20 World Cup 2023) खिताब पर कब्जा जमा लिया है. भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर बीसीसीआई ने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है.

Also Read:

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये दी जाएगी. उन्होंने कहा, “अंडर19 विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है, क्योंकि हमारी युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है। युवा खिलाड़ियों ने बिना डरे अपने साहस का परिचय दिया है.”

शाह ने भारत को महिला क्रिकेट में अपना पहला वैश्विक खिताब मिलने के ठीक बाद ट्वीट् किया, “भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर बढ़ाया दिया है। मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.”

बीसीसीआई सचिव ने साथ ही भारतीय अंडर-19 महिला टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया, जब बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा.

उन्होंने कहा, “मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और 1 फरवरी को तीसरा टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से जश्न की मांग करती है.”

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क (Senwes Park, Potchefstroom) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी ने नाबाद 24, जी तृषा ने 24 रन और कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन बनाए.

चार ओवरों के स्पेल में मात्र छह रन देकर दो विकेट लेने वाली तितास साधु को इस फ़ाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को अपने हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिया गया.

यह किसी भी भारतीय महिला टीम का पहला वैश्विक खिताब है. सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गई थी. 2005 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से, 2017 में इंग्लैंड से नौ रन से और 2020 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 85 रन से हार मिली. लेकिन अब शेफाली वर्मा की सेना ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2023 9:32 PM IST

Updated Date: January 29, 2023 9:55 PM IST