Top Recommended Stories

अगर भारत आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहता है तो सूर्यकुमार यादव को मौका दें: जेपी डुमिनी

भारतीय टीम इस साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

Updated: February 8, 2023 3:57 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

अगर भारत आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहता है तो सूर्यकुमार यादव को मौका दें: जेपी डुमिनी
सूर्यकुमार यादव (Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी (JP Duminy) ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय लाइन-अप में संभावित बदलाव का सुझाव दिया है. साथ ही कहा है कि अगर वे आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो मेजबान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दे सकते हैं. एसए 20, दक्षिण अफ्रीका की नई टी20 क्रिकेट लीग में पार्ल रॉयल्स के मुख्य कोच डुमिनी ने कहा, “मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट जैसे खेला जा रहा उसमें सूर्यकुमार यादव, शायद अब भारत में सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से एक हैं. एक देश के रूप में आपको यह तय करने की आवश्यकता है कि आप किस तरह का क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. अगर यह आक्रमणकारी मानसिकता है, तो मुझे लगता है कि सूर्यकुमार एक बेहतर विकल्प हैं.”

Also Read:

उन्होंने आगे कहा कि शुभमन गिल के पास खेल के तीनों फॉर्मेट को खेलने की तकनीक है. तो मुझे लगता है कि फैंस के नजरिए से, वो निश्चित रूप से शुभमन गिल में रुचि रखेंगे. आप निश्चित रूप से सभी फॉर्मेट के लिए दावा करते हैं और मुझे लगता है कि उनके पास ऐसा करने की तकनीक और स्वभाव है.

केवल सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की हार्दिक पांड्या की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए डुमिनी ने कहा कि वो उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे क्योंकि ऑलराउंडर में खेल को प्रभावित करने की क्षमता है.

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा सभी फॉर्मेट में खेलने वालों की सोच में रहा हूं. मुझे लगता है कि अगर एक खिलाड़ी के पास खेल को प्रभावित करने की क्षमता है, तो आप स्पष्ट रूप से हार्दिक का जिक्र करते हैं. मैंने उनके साथ भी खेला है. मैं मुझे लगता है कि उसके पास वास्तव में सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक महान खिलाड़ी बनने की क्षमता है.”

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक करीबी मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं और भविष्यवाणी की है कि कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के ना होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पास एक अच्छा मौका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2023 3:57 PM IST

Updated Date: February 8, 2023 3:57 PM IST