
Border Gavaskar Trophy 2023 : ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास मैच नहीं खेलने के फैसले से हैरान हैं सुरेश रैना
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टूर मैन ना खेलकर बैंगलोर में अभ्यास सेशन आयोजित करने का फैसला किया.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) नौ फरवरी से पहले टेस्ट से नागपुर में शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी से पहले आस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास मैचों में खेलने के बजाय परिस्थितिजन्य अभ्यास करने के फैसले से काफी हैरान हैं.
Also Read:
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेंगलुरू में ट्रेनिंग कर रही है और उछाल लेती पिचों पर अभ्यास कर रही है और बड़ौदा के स्पिनर महेश पिथिया को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है जिनका गेंदबाजी एक्शन रविचंद्रन अश्विन से मिलता है. लेकिन भारत के सफेद गेंद के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रैना को लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम को इसकी कमी खलेगी.
रैना ने ‘पुलिस परिवार कल्याण सोसाइटी’ द्वारा आयोजित ‘मिशन ओलंपिक्स’ सालाना दिवस मुलाकात के मौके पर पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने टेस्ट से पहले अभ्यास मैच खेले हैं और ये सचमुच महत्वपूर्ण हैं. वे (आस्ट्रेलिया) भारत की पिचों को उन पर खेलकर ही समझ सकते हैं.’’
रैना को भरोसा है कि भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेगा और रविंद्र जडेजा की वापसी टीम में अच्छा संतुलन लायेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय के बाद जडेजा की वापसी से खुश हूं.’’
रैना ने कहा, ‘‘हमारे स्पिनर आर अश्विन, अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि हमें एक अच्छी सीरीज देखने को मिलेगी.’’
आमतौर पर उपमहाद्वीप में टेस्ट मैचों के दौरान मेहमान टीमों को हमेशा टर्नर पिचों का सामना करना पड़ता है लेकिन रैना एक ऐसा ट्रैक देखना चाहेंगे जो पांच दिनों तक बना रहे.
उन्होंने कहा, “पहले इसे शुरू होने दो. एक टेस्ट मैच पांच दिन लंबा होना चाहिए. मैं पहला दिन देखने और खिलाड़ियों का ध्यान देखने के बाद ही (प्रदर्शन पर) टिप्पणी करूंगा.”
रैना इस बात से बहुत खुश हैं कि सभी फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए इतनी प्रतिस्पर्धा है. उन्होंने कहा, “ये एक उपलब्धि है (कि कई भारतीय टीम में जगह पाने के योग्य हैं). जब इस तरह की प्रतिस्पर्धा होगी तो हमें खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मिलेगा. उन्होंने उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) आयोजित करने के बीसीसीआई के फैसले का भी स्वागत किया.”
रैना ने कहा, “डब्ल्यूपीएल हमारे देश की महिला क्रिकेटरों के लिए बहुत फायदेमंद होने जा रहा है. और ये बहुत अच्छा है कि (महिला) अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें