Top Recommended Stories

India vs New Zealand 1st T20I: कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन पर फोड़ा हार का ठिकरा, बताया कौन है कसूरवार!

Hardik Pandya reaction: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि विकेट इस तरह व्यवहार करेगी. भारत को साल 2023 में पहली हार झेलनी पड़ी है.

Published: January 28, 2023 1:33 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

Hardik Pandya, Hardik Pandya news, Hardik Pandya age, Hardik Pandya updates, Hardik Pandya records, Hardik Pandya runs, Shardul Thakur, Shardul Thakur news, Shardul Thakur age, Shardul Thakur updates, Shardul Thakur wickets, Ravi Shastri, Ravi Shastri news, Ravi Shastri age, Ravi Shastri updates, Ind vs NZ, India vs New Zealand
Watch: 'Grateful to Shardul for listening to me' - Pandya's epic reply to Shastri's 'who gave advice to whom' question

India vs New Zealand 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2023 में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया 20 ओर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी.

Also Read:

हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को कसूरवार बताया और कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि विकेट इस तरह व्यवहार करेगी. कप्तान ने मैच के बाद कहा, ” किसी ने नहीं सोचा था कि यह विकेट ऐसे व्यवहार करेगी. दोनों टीमें हैरान रह गई. न्यूज़ालैंड ने बेहतर क्रिकेट खेला. नई गेंद, पुरानी गेंद से ज्यादा घूम रही थी और यह जिस तरह से गेंद घूम रही थी उसने हमें चौंकाया. लेकिन जब तक मैं और सूर्या बल्लेबाज़ी कर रहे थे, हमें लगा कि चेज कर लेंगे.”

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में एक नो बॉल के साथ कुल 27 रन दे डाले और यही ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. हार्दिक ने कहा, ” हम वास्तव में गेंद से खराब रहे और 20 से 25 रन दे दिए. यह एक युवा टीम है और हम इससे ही सीखेंगे.”

मैच हारने के बावजूद हार्दिक ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन की जमकर तारीफ की. वॉशिंगटन सुंदर ने मुकाबले में 28 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक है.हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके.

उन्होंने कहा, ” जिस तरह से वॉशिंगटन ने गेंदबाज़ी, बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग की ऐसा लगा न्यूज़ीलैंड का सामना भारत से नहीं वॉशिंगटन से था. अगर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खेल रहे हैं. वैसे ही जारी रखते हैं, तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफी मदद मिलेगी. हमें ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दें और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 1:33 PM IST