Top Recommended Stories

IND vs AUS: बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले जुबानी जंग तेज, अभ्यास मैच को लेकर इयान हीली ने भारत पर निशाना साधा

Ian Healy on IND vs AUS: हीली ने कहा कि वह दौरे के अभ्यास मैच और वास्तविक मैचों के लिए अलग-अलग तरह के विकेट तैयार करने के चलन को पसंद नहीं करते हैं क्योंकि यह ‘विश्वास’ का उल्लंघन है.

Updated: January 31, 2023 2:26 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Ezaz Ahmad

India vs Australia, India vs Australia 2024, India vs Australia Tests, India vs Australia 5-match Test series, India Vs England, IND vs ENG, India Vs England Live, India Vs England Live Score, IND vs ENG Live Score, India Vs England 2nd ODI, India Vs England 1st ODI Live Score, India Vs England Live Cricket Score, India Vs England 2022, India Vs England ODI, India Vs England Match, India Vs England Highlights, India Vs England Live Score Today, India Vs England Team, India Vs England Scorecard, India vs England T20I Series, India England ODI Match, India England T20 Match Today
The report also stated that the 2023 home series against Australia will be played in February-March and it will be a 4-match Test series. (Image: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि पैट कमिंस की टीम आगामी टेस्ट दौरे से पहले उपमहाद्वीप में अभ्यास मैच इसलिए नहीं खेल रही क्योंकि वे मेजबान देश द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं पर विश्वास नहीं करते.

Also Read:

ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दौरे पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगा. टीम के एक सदस्य उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में कहा था कि अभ्यास मैच खेलने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि भारत में अभ्यास मैच और वास्तविक मैच के लिए तैयार विकेट काफी अलग थे.

ख्वाजा ने इस महीने की शुरुआत में संवाददाता में कहा था, ‘‘क्या आप कभी हमारे (ऑस्ट्रेलिया) साथ दौरे से पहले गए हैं? जब हम खेलते हैं तो वे स्पिन के अनुकूल विकेट हो सकते हैं लेकिन हम अभ्यास मैचों में उतरते हैं तो वहां (भारत में) वे हमें गाबा जैसे हरे विकेट देते हैं, तो फिर खेलने का क्या मतलब है.”

ऑस्ट्रेलिया नौ फरवरी को नागपुर में भारत के खिलाफ अपनी टेस्ट श्रृंखला शुरू करेगा. ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और आगामी दौरे के दौरान उसकी नजरें इस क्रम को तोड़ने पर टिकी हैं.

हीली ने ख्वाजा के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि दौरे पर जाने से पहले स्पिनरों को सिडनी में भारत के जैसी पिचों से सामंजस्य बैठाने का मौका देना बेहतर विचार था. हीली ने एसईएन रेडियो पर कहा, हमने सिडनी में अपने स्पिनरों को रणनीतिक चर्चा (भारत जैसी पिचों पर) के लिए एकत्रित किया … हमें अब भरोसा नहीं है कि देश को वे सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिनका आग्रह किया गया है.”

हीली ने कहा कि वह दौरे के अभ्यास मैच और वास्तविक मैचों के लिए अलग-अलग तरह के विकेट तैयार करने के चलन को पसंद नहीं करते हैं क्योंकि यह ‘विश्वास’ का उल्लंघन है.

उन्होंने कहा, क्रिकेट में हमारा ध्यान अपने सर्वश्रेष्ठ और उभरते हुए क्रिकेटरों को अवसर और अनुभव हासिल कराने से हट गया है… अब हम बहुप्रतीक्षित श्रृंखला से पहले दौरे पर आने वाली टीमों की स्तरीय तैयारी मुहैया नहीं कराते और मुझे यह पसंद नहीं है. ”

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 2:26 PM IST

Updated Date: January 31, 2023 2:26 PM IST