WTC Final- लंदन में छा रहे हैं बादल, जान लें- मैच ड्रॉ होने पर कौन बनेगा चैम्पियन!

WTC फाइनल मैच के चौथे दिन बारिश की आशंका प्रबल हो रही है. अगर सिर्फ बादल घिरे रहे तो टीम इंडिया मुश्किल में होगी. लेकिन फैन्स की चाहत होगी कि मुश्किल से बेहतर है की मैच को बारिश रोक दे और यह ड्रॉ की ओर जाए.

Published: June 10, 2023 4:47 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

WTC Final Team India
WTC फाइनल में भारतीय टीम @ICCTwitter

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस हाई-प्रोफाइल मैच में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया भारत से काफी आगे दिख रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 296 रनों की बढ़त बना ली है. ऐसे में भारतीय फैन्स चाह रहे हैं कि या तो भारत इस मैच को जीत जाए या फिर यह मैच कम से कम ड्रॉ तो हो ही जाए, ताकि भारतयी टीम इस हार से बच जाए.

मैच के चौथे दिन यहां बारिश के भी आसार हैं. वैसे तो भारत इस मैच में वापसी करता दिख रहा है. लेकिन अगर मैच में बारिश नहीं हुई और सिर्फ बादल ही छाए रहे थे भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर मुश्किल में पड़ सकती है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज उन हालात का लाभ उठाकर भारत को मुश्किल में घेर सकते हैं. लेकिन अगर बारिश आकर खेल रोक दे और फिर अगले दिन खिली धूप में भारत को फिर से बैटिंग का मौका मिले तो फिर बात बन सकती है.

भारतीय फैन्स तो यही चाहेंगे कि अगर टीम इंडिया यहां फिर से बैकफुट पर फंसती है तो फिर यह मैच ड्रॉ हो जाए वह बेहतर है. लेकिन ड्रॉ की स्थिति में क्या होगा. इस मैच के क्या हैं नियम! टेस्ट चैम्पियन्स ट्रॉफी किसे मिलेगी यह भी जान लें….

अगर WTC फाइनल में हुई बारिश तो…

इंग्लैंड की गर्मियों में यह मैच बारिश का भी सामना करेगा और भारतीय फैन्स अब इस बात को टटोल रहे हैं कि कहीं अगर बारिश ने इस पूरे मैच को धोकर रख दिया, तब WTC का यह खिताब कौन जीतेगा? फैन्स को यह चिंता भी है कि कहीं आईपीएल की तरह ही आईसीसी का नियम भी तो समान नहीं कि जो टीम WTC रैंकिंग में नंबर 1 पर रहकर यहां पहुंची है. मैच रद्द या ड्रॉ होने की स्थिति में उसे ही चैम्पियन घोषित किया जाएगा.

मैच के लिए एक दिन रिजर्व

वैसे तो आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले के लिए पहले ही 12 जून का दिन रिजर्व रखा है. यह मैच का छठा दिन होगा, जिसमें मैच के पहले 5 दिनों के उन ओवरों की भरपाई की कोशिश की जाएगी, जो खेल के पहले 5 दिन बारिश या खराब रोशनी के चलते पूरे नहीं हो पाएंगे.

अगर मैच रद्द या ड्रॉ हुआ तो कौन जीतेगा खिताब…

हालांकि इसके बावजूद अगर नतीजा नहीं निकलता है और यह मैच ड्रॉ होता है, तब उसके लिए आईसीसी के नियम अलग हैं. तो जान लें यहां आईपीएल की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया विजेता नहीं होगा. भले ही वह नंबर 1 रहकर ऑस्ट्रेलिया ने यहां क्वॉलीफाई किया हो. यहां आईसीसी का नियम अलग है और ऐसी स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से विजेता घोषित होंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.