WTC Final से पहले रोहित शर्मा चोटिल, क्या खेल पाएंगे मैच? जानें क्या है अपडेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज नेट में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. थ्रो डाउन का सामना करते हुए उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर चोट लग गई, जिसके बाद वह तकलीफ में दिखे और उन्होंने अभ्यास छोड़ दिया.

Updated: June 6, 2023 6:32 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

rohit Sharma Rahul Dravid
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़, WTC फाइनल से पहले चर्चा करते हुए @Twitter

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC WTC Final) मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के खेमे से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तकलीफ भरे जो दृश्य सामने आए, उसके भारतीय फैन्स के माथे पर चिंता की लकीरें डाल दीं. रोहित शर्मा कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर अभ्यास कर रहे थे इस दौरान जब वह थ्रो डाउन का सामना कर रहे थे तो एक गेंद उनकी उम्मीद से ज्यादा उछाल लेते हुए सीधे बाएं हाथ के ग्लब्स पर जा लगी, जिसके बाद रोहित चोटिल हो गए और दर्द में दिखे.

इस घटना के तुरंत बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अभ्यास छोड़ दिया और भारतीय टीम का मेडिकल स्टाफ तुरंत भारतीय कप्तान को उपचार देने के लिए पहुंचा. इस बीच कोच राहुल द्रविड़ भी रोहित के पास पहुंचे और उन्होंने उनकी चोट के बारे में पूछा.

इस चोट लगने के बाद रोहित शर्मा ने अपना बाकी का अभ्यास भी छोड़ दिया और इस बीच यह अटकलें लगने लगीं कि भारतीय कप्तान चोटिल होने के चलते बुधवार से शुरू हो रहे अहम मुकाबले से बाहर न हो जाएं. लेकिन कुछ ही समय बाद यह साफ हो गया कि रोहित को मामूल सी चोट लगी है, जिस पर चिंता करने जैसा कुछ नहीं है.

उन्होंने इस घटना के बाद मैच से पहले रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया और खेल की रणनीतियों, मौसम और पिच का मिजाज और टीम कॉम्बिनेशन पर खूब चर्चा की.

बॉल लगने के बाद रोहित अपना बायां अंगूठा पकड़े हुए दिखे थे लेकिन वह असहज नहीं दिख रहे थे और उन्होंने एहतियात के तौर पर अभ्यास छोड़ दिया था. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि बुधवार से यहां शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले से पहले उनके साथ कोई समस्या नहीं है.

ओवल में इस मैच को कवर करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार भी गए हुए हैं और उन्होंने भी एक ट्वीट कर यह बात साफ कर दी कि रोहित शर्मा की चोट मामूली थी और उस पर चिंता की कोई बात नहीं है.

इस बीच रोहित शर्मा ने इस बात को सीक्रेट ही रखा कि इस मैच में वह भारतीय टीम का प्लेइंग XI क्या रखेंगे. रोहित ने कहा कि ओवल की पिच पल पल पर अपनी सूरत बदल रही है और वह टीम के कॉम्बिनेशन पर आखिरी फैसला मैच शुरू होने से पहले ही लेंगे.

अभी वह किसी खिलाड़ी की खेलने या न खेलने की संभावना खारिज नहीं कर सकते. रोहित ने यह बयान अश्विन को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया था. उन्होने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि अश्विन नहीं खेल रहे हैं. कल देखेंगे, पिच कैसी होगी, फिर तय करेंगे कि कौन खेलेगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.