अगर गिल बैटिंग नहीं करते तो फिर भारत 349 तक नहीं पहुंचता: वसीम जाफर

वसीम जाफर ने युवा शुभमन गिल के दोहरे शतक की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि उस पिच पर गिल, ब्रेसवेल और सेंटनर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी संघर्ष करते दिखाई दिए.

Published: January 19, 2023 5:34 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

अगर गिल बैटिंग नहीं करते तो फिर भारत 349 तक नहीं पहुंचता: वसीम जाफर
शुभमन गिल @BCCITwitter

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदाराबाद वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाया. उन्होंने कहा कि 350 में से 208 बनाना एक शानदार प्रयास है. गिल ने भारत के लिए हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में शानदार 208 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया. 23 वर्षीय गिल इस असाधारण पारी की वजह से पुरुषों के वनडे इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए.

गिल का 208 एक पुरुष वनडे में संयुक्त-9वां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है और वह इस फॉर्मेट में मील के पत्थर तक पहुंचने वाले इतिहास के सिर्फ आठ खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘गिल ने सबसे बेहतरीन पारियों में से एक खेली. सभी बड़े खिलाड़ियों के आउट होने के बाद गिल अकेले मैदान पर डटे रहे.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन गिल, ब्रेसवेल और सेंटनर के अलावा, हर कोई उस पिच पर संघर्ष कर रहा था. कोई भी भारतीय बल्लेबाज 34 से अधिक नहीं बना पाया.’ 44 वर्षीय जाफर ने यह भी कहा कि अगर गिल ने बल्लेबाजी नहीं की होती, तो भारत 349 रन तक नहीं पहुंच सकता था. 1-0 से आगे रहने के बाद, भारत 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरा वनडे खेलेगा.

युवा गिल की बात करें तो 23 वर्षीय गिल ने अपने 19वें वनडे मैच में ही दोहरा शतक जमाया है. वह सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के इमाम उल हक की बराबरी की. दुनिया में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही फखर जमां के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 18 पारियों में यह कारनामा किया.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.