IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की बेहतरीन फिफ्टी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, 2-1 से जीती सीरीज

भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. कंगारुओं ने भारत को 187 रन की चुनौती पेश की थी, जिसे उसने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की दमदार पारियों की बदौलत अपने नाम कर लिया.

Published: September 25, 2022 11:46 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की बेहतरीन फिफ्टी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, 2-1 से जीती सीरीज
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली @BCCITwitter

सूर्यकुमार यादव (69) और विराट कोहली (63) के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 187 रनों का लक्ष्य दिया था.

सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल की अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से ये बेहतरीन 69 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 48 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 63 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इन दोनों के अलावा अंत में हार्दिक पांड्या ने भी 25 रनों की शानदार पारी खेली.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड (27 गेंद 54 रन, 6X4, 4X2) और कैमरन ग्रीन (21 गेंद में 52 रन, 3X6, 4×7) के तूफानी अर्धशतकों से 7 विकेट पर 186 रन बनाए. डेविड ने डेनियल सैम्स (20 गेंद में नाबाद 28, 6X2, 4X1) के साथ 7वें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने पहले ओवर में ही लोकेश राहुल (1) का विकेट गंवा दिया, जिनका सैम्स की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने बेहतरीन कैच लपका.

कप्तान रोहित शर्मा (17) ने जोश हेजलवुड पर पारी का पहला छक्का जड़ा. उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान पैट कमिंस का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन इसी ओवर में छक्का जड़ने की कोशिश में सैम्स को कैच दे बैठे. कोहली और सूर्यकुमार ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. सूर्यकुमार ने कमिंस पर चौके से खाता खोला, जबकि कोहली ने हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा.

भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 50 रन बनाए. सूर्यकुमार ने ग्लेन मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि सैम्स पर छक्का भी जड़ा. कोहली ने भी एडम जाम्पा पर छक्का मारा. सूर्यकुमार ने कमिंस पर छक्के के साथ 11वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने जाम्पा पर लगातार दो छक्कों के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

सूर्यकुमार ने हेजलवुड पर चौका और छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर फिंच को कैच दे बैठे. भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी. कोहली ने ग्रीन की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस ओवर में सिर्फ पांच रन बने. सैम्स के अगले ओवर में भी सात ही रन बने. हार्दिक पंड्या ने कमिंस पर चौके के साथ दबाव को कुछ कम किया.

भारत को अंतिम दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी. हार्दिक ने 19वें ओवर में हेजलवुड की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. इस ओवर में 10 रन बने. कोहली ने अंतिम ओवर में सैम्स की पहली गेंद छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर फिंच को कैच दे बैठे. पांड्या ने हालांकि 5वीं गेंद पर चौके के साथ भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती चार और अंतिम पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. टीम ने पहले चार ओवर में 56 तो अंतिम पांच ओवर में 63 रन जोड़े.

भारत की ओर से स्पिनरों ने प्रभावित किया. अक्षर पटेल (3/33) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्हें युजवेंद्र चहल (1/22) का अच्छा साथ मिला. जसप्रीत बुमराह (0/50 रन) और भुवनेश्वर कुमार (1/39) काफी महंगे साबित हुए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.