अब ऑस्ट्रेलिया हमें हल्के में नहीं लेता, बराबरी की होगी लड़ाई: विराट कोहली, WTC फाइनल से पहले

भारत से ऑस्ट्रेलिया को लगातार 2 बार उसके घर में टेस्ट सीरीज हराई है. इसके बाद अब वे हमें सम्मान की नजरों से देखते हैं और आगामी WTC के फाइनल में लड़ाई बराबरी की होगी.

Published: June 6, 2023 2:33 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Virat Kohli WTC Final
WTC फाइनल से पहले विराट कोहली @BCCI

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि बुधवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच जब शुरू होगा, तो यहां लड़ाई बराबरी की होगी. इस करिश्माई बल्लेबाज ने कहा कि वह हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित रहते हैं क्योंकि वे शायद ही कभी अपने विरोधियों को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका देते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाएगा.

विराट कोहली ने कहा, ‘मैं उस मानसिकता को समझता हूं कि सभी 11 खिलाड़ियों की सोच समान है और वे प्रत्येक मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. इसलिए इस टीम (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ मेरी प्रेरणा बढ़ जाती है जो इतनी जागरूक और प्रतिस्पर्धी हैं कि मुझे अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना पड़ता है.’ भारत के पूर्व कप्तान का यह भी मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का नतीजा टीमों के परिस्थितियों से तालमेल बैठाने पर निर्भर करेगा.

इस स्टार खिलाड़ी ने कहा है कि भारतीय टेस्ट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दो बार हराकर काफी सम्मान हासिल किया है. अब उन्हें पारंपरिक प्रारूप में हल्के में नहीं लिया जाता. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2018-19 और 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 के समान अंतर से टेस्ट सीरीज जीती.

कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘शुरुआत में प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी थी, माहौल भी काफी तनावपूर्ण था. लेकिन जब से हमने ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत हासिल की है. प्रतिद्वंद्विता सम्मान में बदल गई है और अब हमें एक टेस्ट टीम के रूप में हल्के में नहीं लिया जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘हम उस सम्मान को महसूस कर सकते हैं, जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो उन्हें इसका अहसास है कि ‘उन्होंने (भारत ने) हमें स्वदेश में लगातार दो बार हराया है और यह बराबरी की लड़ाई होगी.’

ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने द ओवल में संघर्ष किया है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने अपने 38 टेस्ट मैचों में से सिर्फ सात जीते हैं, वहीं भारत यहां 14 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल कर पाया है. कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ओवल में खेलना चैलेंजिंग होगा, हमें सपाट विकेट नहीं मिलेगा और बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है. हमें अपनी एकाग्रता और अनुशासन पर ध्यान देना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘आपको परिस्थितियों के अनुसार खेलने के अनुभव की आवश्यकता है और हम इस उम्मीद के साथ नहीं जा सकते हैं कि ओवल की पिच हमेशा की तरह खेलेगी. इसलिए हमें सामंजस्य और तालमेल बैठाना होगा, हमारे पास तटस्थ स्थान पर केवल एक मैच है और जो भी बेहतर सामंजस्य बैठाएगा वह जीतेगा.’

(इनपुट: एजेंसी)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.