live

WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: 234 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया; ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से जीता फाइनल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, WTC Day 5 Final लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड और अपडेट: भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में लंदन के द ओवल मैदान पर आमने-सामने हैं. यहां देखें मैच के पल-पल के अपडेट्स....

Updated: June 11, 2023 5:16 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IND vs AUS WTC Final LIVE
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, WTC Final LIVE Score & Updates

WTC Final Day 5 Live IND VS AUS: स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को 234 रन पर ऑलआउट कर ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता. 444 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम पांचवें दिन ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अहम पारियां खेली लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर लियोन ने चार विकेट लिए और तेज गेंजबाज बोलैंड को तीन सफलताएं मिलीं.

Live Updates

  • Jun 11, 2023 5:11 PM IST

    WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: 63.3 सिराज कैच आउट, ऑस्ट्रेलिया ने जीता टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल | 64वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर मोहम्मद सिराज स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच आउट हुए. इस विकेट के साथ टीम इंडिया 234 रन पर ढेर हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से फाइनल मैच जीता.

  • Jun 11, 2023 4:59 PM IST

    WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: 61.5 श्रीकर भरत कैच आउट | नाथन लियोन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में श्रीकर भरत गेंदबाज के हाथों ही कैच आउट हुए.

  • Jun 11, 2023 4:52 PM IST

    WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: 60.2 उमेश यादव कैच आउट | भारतीय क्रिकेट टीम ने 61वें ओवर में अपना आठवां विकेट गंवाया. मिचेल स्टार्क की घातक बाउंसर पर उमेश यादव ने गेंद से अपनी नजरें हटाईं और गेंद बल्ले से ऊपरी किनारे से लगकर पीछे विकेटकीपर की तरफ गई और कैरी ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा.

  • Jun 11, 2023 4:37 PM IST

    WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: 57.4 शार्दुल ठाकुर एलबीडब्ल्यू आउट | 58वें ओवर में भारत ने सातवां विकेट गंवाया जब शार्दुल ठाकुर नाथन लियोन को स्पिन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट हुए. ठाकुर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

  • Jun 11, 2023 4:30 PM IST

    WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: 56.2 अजिंक्य रहाणे कैच आउट | 57वें ओवर में मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया को बड़ा विकेट दिलाने में नाकाम रहे. ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे शरीर से दूर ड्राइव खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का किनारा लगा बैठे और विकेटकीपर कैरी ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की.

  • Jun 11, 2023 3:39 PM IST

    WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: 46.5 रवींद्र जडेजा कैच आउट | बोलैंड ने 47वें ओवर में कोहली को आउट करने के बाद पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा को आउट किया. जडेजा भी कोहली की तरह बाहर की गेंद पर ड्राइव लगाना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगाकर सीधा विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई. बोलैंड में एक ओवर में भारत को दो बड़े झटके दिए.

  • Jun 11, 2023 3:37 PM IST

    WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: 46.3 विराट कोहली कैच आउट | 47वें ओवर में स्कॉट बोलैंड अटैक में आए तो काफी कुछ हुआ. ओवर की पहली गेंद कोहली के बल्ले के बेहद करीब से निकली तो मार्नस लाबुशेन ने कैच आउट की अपील की और अंपायर के नकारने पर उन्होंने अपने कप्तान को डीआरएस लेने के लिए भी मना लिया. हालांकि रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था. लेकिन तीसरी गेंद पर कोहली एक बार फिर बाहर की गेंद पर ड्राइव खेलने गए और बल्ले का किनारा लगा बैठे. स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ ने दाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा. अब इस कैच पर तो कोई सवाल नहीं उठा सकता है.

  • Jun 11, 2023 3:02 PM IST

    WTC Final Day 5 LIVE IND VS AUS: पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे. पहला ओवर स्कॉट बोलैंड डालेंगे.

  • Jun 10, 2023 10:37 PM IST

    डे रिपोर्ट: ऑस्ट्रेलिया के 270/8 पर पारी घोषित करने के बाद 444 रन के असंभव लग रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के विकेट सस्ते में खो दिए. 93 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी बनाकर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 164/3 के स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.