Top Recommended Stories

IND vs NZ: टी20I में शतक जड़कर विराट कोहली से आगे निकले शुभमन गिल, बनाए ये रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में धड़ाधड़ शतक जड़ रहे शुभमन गिल ने बुधवार को टी20 इंटरनेशनल में भी अपने करियर का पहला शतक अपने नाम कर लिया. ऐसा करने वाले वह भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं.

Updated: February 1, 2023 9:07 PM IST

By Arun Kumar

Shubman Gill, Shubman Gill news, Shubman Gill age, Shubman Gill updates, Shubman Gill records, Shubman Gill T20I records, Shubman Gill ipl, Virat Kohli, Virat Kohli news, Virat Kohli age, Virat Kohli updates, Virat Kohli T20I, Virat Kohli records, Virat Kohli runs, Ind vs NZ 3rd T20I, India vs New Zealand 3rd T20I, Ind vs NZ 3rd T20I LIVE Score, Ind vs NZ 3rd T20I live updates, Cricket News
शुभमन गिल T20i में शतक बनाने के बाद @BCCITwitter

उम्दा फॉर्म में चल रहे युवा भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी20 इंटरनेशनल में भी अपने करियर का पहला शतक अपने नाम कर लिया है. टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ते ही उन्होंने कई खास उपलब्धियां भी अपने नाम कर लीं. तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए यहां जीत जरूरी थी और युवा गिल यहां उम्मीदों पर खरे उतरे.

Also Read:

उन्होंने 63 बॉल की अपनी पारी में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन बनाए. अब वह भारत की ओर से टी20I में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.

विराट ने करीब 4 महीने पहले अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने तब नाबाद 122 रन बनाए थे. लेकिन गिल ने आज नाबाद 126 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले वह 7वें भारतीय बल्लेबाज हैं.

शुभमन गिल का यह इंटरनेशनल किकेट में कुल छठा शतक है, जिसमें से 4 उन्होंने बीते 1 महीने से भी कम समय में बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. गिल से पहले टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और विराट कोहली शतक जमा चुके हैं. गिल आज बैटिंग पर उतरे तो उन्होंने शुरुआत में पूरी नजाकत से बैटिंग की और अच्छी गेंदों को सम्मान भी दिया.

वह पहले शांत स्वभाव के साथ राहुल त्रिपाठी (44) और सूर्यकुमार यादव (24) को तेजी से खेलने का मौका दे रहे थे. जब ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए तो रन गति बढ़ाने का जिम्मा गिल ने अपने हाथ में ले लिया. इसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया.

गिल ने 35 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर पूरी तरह अपने गियर बदल लिए. अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 19 बॉल ही खर्च कीं. उन्होंने मैदान के चारो ओर अपने शॉट्स जमाए और एक बार फिर यह बता दिया कि आखिर टीम मैनेजमेंट खेल के तीनों ही फॉर्मेट में उनकी क्षमताओं में भरोसा क्यों दिखा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 1, 2023 9:06 PM IST

Updated Date: February 1, 2023 9:07 PM IST