Top Recommended Stories

IND vs NZ- पिच के खास मायने नहीं किसी भी पिच पर खेलने को तैयार: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे T20I मैच से पहले कहा कि उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तय किया है कि अब वे किसी भी तरह की पिच की शिकायत नहीं करेंगे.

Published: January 31, 2023 10:14 PM IST

By Arun Kumar | Edited by Arun Kumar

IND vs NZ- पिच के खास मायने नहीं किसी भी पिच पर खेलने को तैयार: सूर्यकुमार यादव
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ सूर्यकुमार यादव @BCCITwitter

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में स्पिनरों को मददगार पिच के चलते दोनों टीमों के बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत से भी नीचे दिखाई दिया था. इसके बाद इस पिच की खूब आलोचना हुई थी और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इस पर हैरानी जताई थी. लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव इस विवाद को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते और उन्होंने तीसरे मैच से पहले साफ कहा कि पिच ज्यादा मायने नहीं रखती और वे किसी भी तरह की सतह पर खेलने को तैयार है.

Also Read:

लखनऊ की पिच के असामान्य व्यवहार के चलते हुई आलोचना के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने पिच क्यूरेटर को दोषी ठहराते हुए उसे बर्खास्त कर दिया. सूर्यकुमार ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने (हार्दिक और मैंने) बाद में इस बारे में बात की, और यह तय किया कि भविष्य में हमें जो भी (पिच) मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे. यह पूरी तरह ठीक है.’

इस आतिशी बल्लेबाज ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मिट्टी (पिच) पर खेलते हैं. ये चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं. हमने वही किया जो हमारे नियंत्रण में था, हमें उसके अनुकूल ढलना था और उन परिस्थितियों के साथ आगे बढ़ना था. लेकिन यह रोमांचक मैच था.’

सूर्यकुमार ने कहा, ‘कोई भी मैच हो, एकदिवसीय या टी20 अंतरराष्ट्रीय, कम स्कोर वाला हो या अधिक स्कोर वाला अगर मैच प्रतिस्पर्धी होता है तो मुझे नहीं लगता है कि विकेट (पिच) मायने रखता है. आप मैदान में जाते हैं तो आपके पास चुनौती होती है, आप उसे स्वीकार करते है और आगे बढ़ते हैं.’

पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार ने अपनी सफलता का श्रेय घरेलू क्रिकेट के अनुभव को दिया. मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले मैंने काफी घरेलू क्रिकेट खेली है, जिससे मुझे काफी मदद मिली है.’

उन्होंने कहा, ‘आपको खुद से काफी मेहनत करनी होती है और अलग-अलग चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलते हुए की गई मेहनत को मैंने आगे बढ़ाया. मैंने टीम में इतने सारे अनुभवी खिलाड़ियों को देखकर, उनसे बात कर काफी कुछ सीखा है.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 10:14 PM IST