हमने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर जाकर हराया है, तो भारत में क्या सोचना है: मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को 188 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई.

Published: March 18, 2023 12:06 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

हमने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर जाकर हराया है, तो भारत में क्या सोचना है: मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पीठ की चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसका एक उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान देखने को मिला, जहां शमी ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर कुल 6 विकेट लिए और मेहमान टीम को 188 रन पर ऑलआउट किया.

मैच के बाद, शमी से पूछा गया कि क्या वनडे क्रिकेट गेंदबाजों के लिए कठिन हो गया है क्योंकि दुनिया भर के बल्लेबाज सपाट पिचों का फायदा उठाते हैं और आक्रमण करना चाहते हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, भारत, एक टीम के रूप में, हालात या फॉर्मेट को शर्तों को निर्धारित करने की अनुमति नहीं देता है. उनका मानना है कि वे सभी परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ हैं.

उन्होंने कहा, “सीमित ओवर फॉर्मेट क्रिकेट में बहुत सारे ऐड-ऑन हैं. आपको नो-बॉल के लिए एक फ्री हिट मिलती है और फिर आप आउट भी नहीं हो सकते. तो गेंदबाजों के खिलाफ मेरे काफी चीजें हैं. ये फॉर्मेट के अनुसार बदलता है. लेकिन जहां तक हमारी टीम का सवाल है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम घर में खेल रहे हैं या विदेश में.”

शमी ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम पर कोई सवालिया निशान है. हम किसी भी हालत में होंगे, हम सबसे आगे है. हमें करके भी दिखाया है. हमने उन्हें उनके घर पर जाकर भी हराया है तो अपने घर में तो सोचने का सवाल ही नहीं है.”

शमी ने कहा कि शुक्रवार को जब उनके दूसरे स्पैल में गेंद आसानी से उनके हाथ से निकली तो उन्हें आत्मविश्वास महसूस हुआ. शमी ने कहा, “दूसरे स्पेल की पहली गेंद से ही सब ठीक लग रहा था. गेंद रिलीज के समय से अच्छी तरह से आ रही थी.”

उन्होंने समझाया, “हम सीम पोजीशन या ऑफ द डेक के बारे में बात करते हैं, लेकिन ध्यान गेंद को अच्छे एरिया में रखने पर था क्योंकि वो बैक-फुट पर खेल रहे थे. मेरी मानसिकता गेंद को स्लिप के साथ थोड़ा आगे पिच करने की थी, जैसा कि मैंने पहले स्पेल में किया था.”

शमी ने कहा कि लंबे समय तक बल्ले से संघर्ष और लगभग हर तरफ से आलोचना के बाद राहुल को बल्ले से अहम भूमिका निभाते देखना अच्छा रहा.

शमी ने कहा, “उन्होंने अतीत में कई अच्छी पारियां खेली हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि किस्मत आपका साथ नहीं देती या अगर आप कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं तो चीजें ठीक से काम नहीं कर रही हैं.”

शमी ने कहा, “दबाव (राहुल पर) निश्चित रूप से था, हमने तेजी से एक के बाद एक कई विकेट गंवाए थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पारी बनाई, ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे एक खिलाड़ी ने दबाव की स्थिति में रन बनाए.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.