‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के कारण ऑलराउंडर अहम भूमिका निभायेंगे: माइक हेसन

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण से इम्पैक्ट प्लेयर के साथ पहले कई नए नियम पेश किए हैं.

Updated: March 26, 2023 7:40 AM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

Mike Hesson Twitter
Mike Hesson @ Twitter

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन को नया ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम काफी पसंद आया है और उन्हें लगता है कि इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी चरण में आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे.

मैचों को और दिलचस्प बनाने के मकसद से लाये गये इस ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के अंतर्गत एक बल्लेबाज या एक गेंदबाज को मैच की परिस्थिति के हिसाब से खेल के दौरान कभी भी बदला जा सकता है.

हेसन ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये के वीडियो में कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों की नीलामी से पहले इस नियम के बारे में सुना इसलिये हमने इसे देखा और सोचा कि हम इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे उठा सकते हैं. इसमें संभावना है कि आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे. वैसे इसमें कुछ रणनीति शामिल है.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे यह काफी पसंद आया. आप किसी भी समय खिलाड़ी को शामिल कर सकते हो.’’

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के तहत, खेल को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए, मैच की स्थिति के अनुसार एक बल्लेबाज या गेंदबाज को खेल के बीच में बदला जा सकता है.

क्या टीम के किसी भी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में चुना जा सकता है?

टीमों के पास मैच की शुरुआत में चुने गए पांच विकल्प खिलाड़ियों में से एक प्रभावशाली खिलाड़ी चुनने का विकल्प होगा. खेल की शुरुआत में इम्पैक्ट प्लेयर की घोषणा करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन खिलाड़ी केवल पांच विकल्पों में से एक हो सकता है.

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किसे चुना जा सकता है?

पांच खिलाड़ियों में से केवल एक इम्पैक्ट प्लेयर की अनुमति होगी. हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर को पेश करना अनिवार्य नहीं है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.