IPL 2023- गुजरात टाइटन्स ने किया जीत से आगाज, चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से दी मात

गुजरात टाइटन्स की आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है. एमएस धोनी की टीम अब तक इस टीम को एक भी बार हरा नहीं पाई है.

Published: April 1, 2023 12:04 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2023- गुजरात टाइटन्स ने किया जीत से आगाज, चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से दी मात
गुजरात ने चेन्नई को दी मात @BCCI-IPL

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स ( GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 के सीजन में जीत से शुरुआत की है. चेन्नई ने उसे यहां पहले बैटिंग कर 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 4 गेंदें शेष रहते अपने नाम कर लिया. उसके लिए शुभमन गिल (63) ने शानदार फिफ्टी जड़ी. इससे पहले उसके गेंदबाजी में उसके लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लेकर सीएसके को 200 रनों के करीब जाने से रोक दिया. राशिद खान को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इस मैच में चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रनों की दमदार पारी खेली थी. लेकिन उन्हें टीम के दूसरे बल्लेबाजों से उम्मीद के मुताबिक साथ नहीं मिल पाया. सीएसके ने कुल 7 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे. लेकिन गायकवाड़ के अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 25 के आंकड़े को नहीं छू पाया. उसके लिए मोईन अली (23) सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे.

आईपीएल में सिर्फ दूसरी बार खेल रही गुजरात टाइटन्स की यह चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगातार तीसरी जीत है. चेन्नई की टीम ने इससे पहले पिछले सीजन इस टीम के खिलाफ दो मैच गंवाए थे. अब दोनों टीमों का सामना इस सीजन लीग स्टेज में दोबारा नहीं होगा. इन दोनों टीमों को इस बार इस सीजन लीग स्टेज में एक ही बार खेलना था. अब दोनों टीमें किस्मत से प्लेऑफ में ही भिड़ती दिख सकती हैं.

हालांकि एक वक्त लग रहा था कि अनुभव भरी चेन्नई की टीम इस मैच को बचा लेगी लेकिन डेथ ओवरों में उसके गेंदबाज रनों की रफ्तार नहीं रोक पाए और टीम को इसका खामियाजा मैच गंवाकर भुगतना पड़ा. गुजरात के लिए गिल के अलावा रिद्धिमान साहा (25), साई सुदर्शन (22), विजय शंकर (27) और राहुल तेवतिया (15*) और राशिद खान 3 बॉल में नाबाद 10 रन ने अहम भूमिका निभाई.

इससे पहले चेन्नई ने ओपनिंग बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (92) की बेहतरीन फिफ्टी के दम पर अपनी टीम को 178 रनों के शानदार स्कोर तक पहुंचाया. गायकवाड़ ने 50 गेंद में 9 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 92 रन बनाए. वह अल्जारी जोसेफ की गेंद पर कैच आउट होकर भले अपने शतक से चूक गए लेकिन अपनी टीम को वह एक फाइटिंग टोटल की ओर ले जा चुके थे. उन्होंने इस पारी के दौरान सिर्फ 23 बॉल में ही अपनी फिफ्टी जमा दी थी.

हालांकि किंग्स को दूसरे बल्लेबाजों से निराशा हाथ लगी क्योंकि उसका कोई भी दूसरा बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया. टीम की ओर से गायकवाड़ के बाद सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए. इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में ही डेवोन कॉनवे (1) को बोल्ड कर इस लीग में अपने 100 विकेट पूरे करने की उपलब्धि अपने नाम की.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.