Top Recommended Stories

आकाश मधवाल के प्रदर्शन से गदगद हुए जसप्रीत बुमराह, तारीफ में लिखा स्पेशल ट्वीट

Jasprit Bumrah Hails Akash Madhwal: मधवाल ने जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में मध्य ओवरों और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. उनके अब 7 मैचों में 7.76 की शानदार इकॉनमी से 13 विकेट हो गए हैं.

Published: May 25, 2023 12:43 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

आकाश मधवाल के प्रदर्शन से गदगद हुए जसप्रीत बुमराह, तारीफ में लिखा स्पेशल ट्वीट
Akash Madhwal 5-For vs LSG

मुंबई इंडियंस के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी से सबको चौंका दिया. मधवाल ने मुकाबले में 3.3 ओवर में केवल पांच रन दिए और 5 विकेट अपने नाम किए. आईपीएल के नॉकआउट मुकाबले में किसी भी गेंदबाज का अब तक का यह बेस्ट प्रदर्शन है.

मधवाल की कहर बरपाती गेंदों के सामने लखनऊ की टीम 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में ही 101 रन पर ढेर हो गई और मुंबई ने 81 से मुकाबले को जीतकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली, जहां अब उसका सामना शुक्रवार को गुजरात टाइटंस की टीम से होगा. क्वालीफायर-2 की विजेता टीम रविवार को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी.

You may like to read

रुड़की के अनकैप्ड तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की बात करें तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में मध्य ओवरों और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. उनके अब 7 मैचों में 7.76 की शानदार इकॉनमी से 13 विकेट हो गए हैं.

एलिमिनेटर जैसे बड़े मैच में शानदार मैच विनिंग के लिए आकाश मधवाल की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. मुंबई इंडियंस के ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मधवाल की तारीफों के पुल बांधते हुए एक स्पेशल ट्वीट किया है. मुंबई की जीत के बाद बुमराह ने ट्विटर पर लिखा, ” आकाश मधवाल का क्या शानदार स्पैल है. इस बेहतरीन जीत के लिए मुंबई इंडियंस को बधाई.”

मधवाल ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, ” मैं बहुत अभ्यास कर रहा हूं और अपने मौके का इंतजार कर रहा हूं. मैंने इंजीनियरिंग की है, क्रिकेट मेरा जुनून है और मैं 2018 से इसका इंतजार कर रहा हूं. जब हम नेट्स में अभ्यास करते हैं तो मैनेजमेंट हमें एक टारगेट देता है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. आने वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है और हम एक चैंपियन के रूप में समाप्त करना चाहते हैं. निकोलस पूरन का विकेट मेरे लिए सबसे सुखद था.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.