Top Recommended Stories

Women’s Premier League: झूलन गोस्वामी ने U-19 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों के लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोलीं

Jhulan Goswami on Women’s Premier League: डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सत्र से पहले मुंबई में 13 फरवरी को महिला खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होगा.

Updated: February 6, 2023 9:22 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Ezaz Ahmad

Women’s Premier League: झूलन गोस्वामी ने U-19 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों के लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोलीं
झूलन गोस्वामी (BCCI)

Women’s Premier League: भारत की पूर्व दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने कहा कि इस साल शुरू होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना जरूरी होगा क्योंकि त्वरित सफलता से सुर्खियां बटोरने के बाद वे अपने लक्ष्य से भटक सकती हैं.

Also Read:

डब्ल्यूपीएल के उद्घाटन सत्र से पहले मुंबई में 13 फरवरी को महिला खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होगा. लीग अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम सहित युवा भारतीय खिलाड़ियों को दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देगी.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए करीब 1500 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें अच्छे प्रदर्शन से खिलाड़ी सुर्खियों में होंगी और ध्यान भटकने से बचाने के लिए उनके पास मदद करने के लिए कोई होना चाहिए.

झूलन ने स्पोर्टस्टार के एक कार्यक्रम में कहा, ” जब आप विश्व कप खेल रहे हों और अचानक आप पर ध्यान दिया जाए तो चीजें अलग होंगी लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आपके साथ एक मेंटोर (मार्गदर्शक) हो, यह कोच, दोस्त या माता-पिता हो सकता है.”

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ” उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि खिलाड़ी मैदान पर फिट है क्योंकि उनके पास बहुत प्रतिभा है और अचानक उन्हें सारी सुर्खियां मिल रही हैं.”

पिछले साल खेल से संन्यास लेने वाली झूलन डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की टीम मेंटोर और गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगी.

उन्होंने कहा, ” डब्ल्यूपीएल के बाद ये युवा खिलाड़ी कम उम्र में पैसा कमाएंगे. उन्हें सही दिशा, सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है. यहीं से यात्रा शुरू होती है और हम प्रतिभा को नहीं खो सकते क्योंकि हम चाहते हैं कि वे देश के लिए मैच विजेता बनें. ”

(भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2023 8:59 PM IST

Updated Date: February 6, 2023 9:22 PM IST