
U19 T20 WC Final Highlights: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में इंग्लैंड को हराकर जीता पहला टी20 वर्ल्ड कप
India vs England Women's T20 World Cup final: साउथ अफ़्रीका की धरती पर भारतीय पुरुष टीम ने पहला टी20 विश्व कप जीता था और उसी धरती पर आज इस युवा सेना ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया.

U19 T20 WC Final: शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने रविवार को फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (ICC U19 Women T20 World Cup 2023) का खिताब जीत लिया.
Also Read:
- India vs Australia, 4th Test, Highlights : चौथे दिन 88 रन से आगे है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/0
- IND Vs AUS, 4th Test, Highlights : शुभमन गिल की शतकीय पारी से तीसरे दिन भारत का स्कोर 289/3; 191 रन से आगे है ऑस्ट्रेलिया
- MI vs DC, WPL 2023 Highlights: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क (Senwes Park, Potchefstroom) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी ने नाबाद 24, जी तृषा ने 24 रन और कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन बनाए.
भारत की ओर से गेंदबाजी में साधु, अर्चना और पार्शवी ने दो-दो जबकि मन्नत कश्यप और कप्तान शेफाली वर्मा तथा सोनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.
साउथ अफ़्रीका की धरती पर भारतीय पुरुष टीम ने पहला टी20 विश्व कप जीता था और उसी धरती पर आज इस युवा सेना ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया.
Live Updates
-
U19 T20 WC Final: भारत को महिला क्रिकेट में पहला विश्व कप जिताने वाली कप्तान बनी शेफ़ाली वर्मा
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: साउथ अफ़्रीका की धरती पर भारतीय पुरुष टीम ने पहला टी20 विश्व कप जीता था और उसी धरती पर आज इस युवा सेना ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया.
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: सौम्या तिवारी ने नाबाद 24, जी तृषा ने 24 और कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन बनाए.
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में इंग्लैंड को हराकर जीता पहला टी20 वर्ल्ड कप
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: 12 ओवर बाद भारत 60/2. सौम्या तिवारी (21*), जी तृषा (18*)
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: 8 ओवर बाद भारत 37/2. सौम्या तिवारी (12*), जी तृषा (5*)
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: 5 ओवर बाद भारत 27/2. सौम्या तिवारी (5*), जी तृषा (2*)
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा मैदान पर मैच का आनंद ले रहे हैं
-
LIVE Score U19 T20 WC Final: भारतीय टीम ने 20 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. श्वेता सहरावत पांच रन बनाकर आउट हो गईं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें