विवादों के बीच BCCI ने लखनऊ पिच क्यूरेटर को किया बर्खास्त, IPL के लिए नई पिच होगी तैयार

Lucknow Pitch curator sacked: क्यूरेटर ने काली मिट्टी की दो पिचें तैयार की थीं, लेकिन टीम प्रबंधन ने मैच से तीन दिन पहले आखिरी मिनट में लाल मिट्टी की पिच लगाने के लिए कहा था.

Published: January 31, 2023 8:53 AM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

विवादों के बीच BCCI ने लखनऊ पिच क्यूरेटर को किया बर्खास्त, IPL के लिए नई पिच होगी तैयार
Hardik Pandya

भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खराब पिच को लेकर विवादों में घिरे पिच क्यूरेटर को बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

Also Read:

इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 99 रन ही बना सकी थी और फिर 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय टीम को 19.5 ओवर लग गए थे. मैच में 39.5 में से 30 ओवर की स्पिनरों ने फेंकी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा था कि ये पिच टी20 के लायक नहीं है.

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिच को लेकर बढ़ते विवादों के बीच पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है और अब संजीव अग्रवाल पिच क्यूरेटर का पद संभालेंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि क्यूरेटर ने काली मिट्टी की दो पिचें तैयार की थीं, लेकिन टीम प्रबंधन ने मैच से तीन दिन पहले आखिरी मिनट में लाल मिट्टी की पिच लगाने के लिए कहा था, लेकिन यह मैच के लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं हो सका.

पिच चौकोर हो गई और कोई भी बल्लेबाज, यहां तक ​​कि शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव भी पिच को समझने और उसकी गति से तालमेल बिठाने में कामयाब नहीं हुए. टीम इंडिया ने तीन स्पिनर खिलाए और चौथे के रूप में दीपक हुड्डा का इस्तेमाल किया, जबकि न्यूजीलैंड में भी चार स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, जिसमें पार्ट-टाइमर ग्लेन फिलिप्स भी शामिल थे.

पिच को लेकर भड़के थे हार्दिक

मैच के बाद हार्दिक ने कहा था कि न सिर्फ लखनऊ बल्कि पहले टी20 में रांची की पिच भी अच्छी नहीं थी. उन्होंने कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो, यह विकेट चौंकाने वाला था. मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे. कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें.

पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि भारतीय सरजमीं पर पहली बार किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई छक्का नहीं लगा. पूरे मैच में सिर्फ 14 चौके लगे जिसमें से आठ भारतीय बल्लेबाजों ने जबकि छह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगाए. मैच में स्पिनरों ने 30 ओवर डाले जो इस प्रारूप में नया विश्व रिकॉर्ड है.

IPL के लिए तैयार होगी नई पिच

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2023से पहले इकाना स्टेडियम की नौ पिचों को फिर से तैयार किया जाएगा, जहां होम और अवे मैच फिर से शुरू होंगे. लखनऊ, आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स का घरेलू मैदान है और गौतम गंभीर इस फ्रेंचाइजी के मेंटर हैं. दूसरे टी20 के दौरान उन्होंने कहा था कि यह एक ‘घटिया विकेट’ था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 8:53 AM IST