Top Recommended Stories

EXCLUSIVE: क्रिकेट के लिए चाय की दुकान पर भी काम किया; महेश पिथिया को खुद को अश्विन का डुप्लीकेट कहलाना पसंद नहीं, टेस्ट खेलना सपना

Mahesh Pithiya EXCLUSIVE: महेश पिथिया को खुद को अश्विन का डुप्लीकेट कहलाना पसंद नहीं हैं. उन्होंने एक छोटे गांव से निकलकर एक स्पिन गेंदबाज बनने और ऑस्ट्रेलियन टीम से जुड़ने तक की अपनी जर्नी के बारे में खास बातचीत की.

Updated: February 7, 2023 4:38 PM IST

By Vanson Soral | Edited by Ezaz Ahmad

Mahesh Pithiya, Mahesh Pithiya background, who is Mahesh Pithiya, r ashwin, r ashwin duplicate, Mahesh Pithiya family
From Selling Tea to Helping Australia Prepare For Border-Gavaskar Trophy- All You Need to Know About Ravi Ashwin Impersonator, Mahesh Pithiya. (Image: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नौ फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) के लिए जमकर तैयारी कर रही है. मेहमान टीम के बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं और इसमें उनकी मदद कर रहे हैं भारत के ही एक स्पिन गेंदबाज. ये गेंदबाज हैं महेश पिथिया (Mahesh Pithiya), जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फिरकी गेंदों की तैयारी कराने में मदद कर रहे हैं.

Also Read:

बड़ौदा के लिए पिछले साल रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले महेश पिथिया को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना नेट बॉलर बनाया है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है इस गेंदबाज का आर अश्विन की तरह गेंदबाजी करना. महेश का बॉलिंग एक्शन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है. अश्विन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किले पैदा कर सकते हैं और यही वजह है कि मेहमान टीम ने महेश पिथिया को अपने साथ जोड़ा है.

भारतीय क्रिकेट फैंस कुछ दिन पहले तक महेश पिथिया के नाम से अनजान थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ने के साथ ही ये युवा गेंदबाज रातों-रात मशहूर हो गया. महेश पिथिया की बॉलिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हर कोई उन्हें अश्विन का डुप्लीकेट कह रहा है. हालांकि महेश पिथिया को खुद को अश्विन का डुप्लीकेट कहलाना पसंद नहीं हैं.

महेश पिथिया ने India.com/cricketcountry.com से खास बातचीत में कहा कि उन्हें अश्विन का डुप्लीकेट कहना पसंद नहीं हैं और उनका सपना इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलना है. महेश इस समय अश्विन के डुप्लीकेट के नाम से हर जगह मशहूर हो रहे है लेकिन उनको ये नाम बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा, “अश्विन से तुलना हो रही है, ये देखकर अच्छा लग रहा है लेकिन लोग मुझे अश्विन का डुप्लीकेट बोले रहे, जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से मैं ऐसे ही गेंदबाजी करता आ रहा हूं. तब शायद मैंने अश्विन को गेंदबाजी करते देखा भी नहीं था. ये मेरा स्वाभाविक एक्शन है. अभी दो दिन पहले तक कोई मुझे जानता नहीं था लेकिन अभी अचानक से इतने सारे लोग जानने लगे हैं. हर जगह मीडिया में, सोशल मीडिया पर, न्यूजपेपर में. सब जगह अपना नाम देखकर अच्छा लग रहा है. ”

टेस्ट क्रिकेट खेलना सपना

महेश IPL में भी खेलने के इच्छुक हैं लेकिन उनका सबसे बड़ा सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है. उन्होंने कहा, “इस बार मैं मुंबई इंडियंस के ट्रायल में गया था. मुंबई इन्डियन्स ने मुझे बुलाया था और वहां पर अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन अभी तक मुझे कोई कॉल नहीं आया. मुझे IPL का फॉर्म भी नहीं मिला था. मेरी पहली पसंद IPL में अश्विन की टीम में खेलने की होगी लेकिन ये संभव नहीं है क्योंकि जिस टीम में पहले से ही इतना बड़ा ऑफ स्पिन गेंदबाज हो तो उसमें मेरे खेलने का कोई मतलब नहीं होगा. लेकिन मैं IPL खेलना चाहता हूं फिर टीम चाहे कोई भी हो.

क्रिकेट के लिए चाय की दुकान पर भी किया काम

महेश से जब पहली बार आर अश्विन की गेंदबाजी देखने के बारें में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “साल 2013 में इंडिया-वेस्टइंडीज़ सीरीज था जो सचिन तेंदुलकर का भी आखिरी सीरीज था. तब मैंने अश्विन को पहली बार खेलते हुए गांव में एक दुकान के टीवी पर देखा था. उस वक्त मेरे घर पर टीवी नहीं था. मैं फिर बड़ौदा आया तो यहां ग्राउंड में फीस वगैरह भरना होता था. इसके लिए मैंने एक चाय की दुकान पर काम भी किया ताकि मैं अपना रहने-खाने का खर्चा निकाल सकूं और क्रिकेट की फीस भर सकूं.”

ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने के बारे में पूछने पर महेश ने कहा, “मेरे एक दोस्त है जिनके साथ अभी में प्रैक्टिस करता हूं. वो साइड आर्म से थ्रो फेंकते हैं. उनका नाम है प्रीतेश जोशी हैं. उन्होंने मुझे बताया कि ऑस्ट्रेलिया टीम तुझे बुला रही है. अगर तू फ्री है तो चला जा. तो मैंने कहा ठीक है भाई, अभी कुछ है नहीं, तो जा सकते हैं।”

स्मिथ और ख्वाजा से मिली तारीफ

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को बॉलिंग करते हुए महेश को स्मिथ और उस्मान ख्वाजा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से तारीफ भी मिल चुकी है जिसके बारे में उन्होंने बताया, “जिस-जिस बल्लेबाज ने मेरी गेंदों को सामना किया, उन सभी ने मुझे कहा कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो. बहुत अच्छा बोल छूट रहा है. स्टीव स्मिथ ने खासकर मेरे गेंदबाजी की तारीफ की. पहले ही दिन जब मैंने स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी की तो 4-5 बार उन्हें आउट कर दिया. फिर उन्होंने बोला कि तुम अच्छी गेंद कर रहे हो और वेरिएशन भी अच्छा है. उस्मान ख्वाजा ने भी मेरी गेंदबाजी में वेरिएशन की तारीफ की. ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों ने मेरे से गेंदबाजी में कोई खास डिमांड नहीं की.

अश्विन से मिलने को उत्साहित

महेश दिग्गज स्पिनर अश्विन से मिलना चाहते हैं और नागपुर में जल्द ही उनकी ये मुराद पूरी होने की उम्मीद है क्योंकि 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. अश्विन से मुलाकात को लेकर वह कितने उत्साहित हैं, इस सवाल के जवाब में युवा गेंदबाज ने कहा, “मैं अभी उनके सामने जाऊंगा तो पता नहीं कुछ बोल पाऊंगा या नहीं, क्योंकि उनसे मुलाकात करने का मौका मिलने में 10 साल लग गए। शायद 1-2 दिन में उनसे मुलाकात हो जाए.”

महेश ने स्पिन गेंदबाज बनने के बारें में बताया, “मुझे याद नहीं है लेकिन जब मैंने पहली बार बॉल पकड़ा होगा तो मैंने सीधा स्पिन बॉलिंग ही किया होगा. ऐसा नहीं था कि पहले बैटिंग कर रहा था और फिर प्रोफेशनल क्रिकेट में आया तो बॉलिंग करना लगा. मैं शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाजी कर रहा हूं. मैं अपनी टीम के लिए बैटिंग भी करता हूं. बॉलिंग ऑलराउंडर हूं. अभी मैंने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में पचास भी बनाया.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2023 10:41 AM IST

Updated Date: February 7, 2023 4:38 PM IST