Top Recommended Stories

Murali Vijay retires: BCCI नहीं दे रहा था भाव! ओपनर ने दिल पर पत्थर रखकर ले लिया संन्यास

Murali Vijay retires: मुरली विजय को साल 2018-19 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान आखिरी बार भारतीय टीम में पर्थ टेस्‍ट के दौरान मौका दिया गया था और तब से वह टीम से बाहर चल रहे थे.

Updated: January 30, 2023 4:00 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

Murali Vijay retires: BCCI नहीं दे रहा था भाव! ओपनर ने दिल पर पत्थर रखकर ले लिया संन्यास
Murali Vijay

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्‍लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की सोमवार को घोषणा कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. मुरली विजय को साल 2018-19 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान आखिरी बार भारतीय टीम में पर्थ टेस्‍ट के दौरान मौका दिया गया था और तब से वह टीम से बाहर चल रहे थे.

Also Read:

38 साल मुरली ने भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने पर निराश थे. उन्होंने कहा कि अब वह विदेशी लीगों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. मुरली के नाम 61 टेस्ट में 3982 रन, 17 वनडे में 339 रन और नौ टी20 मैचों में 169 रन है. टेस्ट क्रिकेट में वह काफ सफल रहे हैं और उनके खाते में 12 शतक दर्ज है.

मुरली विजय ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, ”आज, अपार आभार और विनम्रता के साथ मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करता हूं. 2002-2018 की मेरी यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार साल रहा है, क्योंकि यह खेल के उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान था. मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए), चेन्नई सुपर किंग्स और केमप्लास्ट सनमार द्वारा मुझे दिए गए अवसरों के लिए आभारी हूं.”

उन्होंने आगे लिखा, ” मेरी टीम के सभी साथियों, कोच, मेंटर और सपोर्ट स्टाफ के लिए, आप सभी के साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं आप सभी को मेरे सपने को हकीकत में बदलने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं. खेल के उतार-चढ़ाव के दौरान जिन क्रिकेट प्रशंसकों ने मेरा समर्थन किया है, वे हमेशा उन पलों को याद रखेंगे जो मैंने आप सभी के साथ बिताए हैं और आपका समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है.”

आईपीएल में मुरली विजय का प्रदर्शन

मुरली विजय आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल चुके हैं. उनके नाम आईपीएल के 106 मैचों में 25.93 की औसत से 2619 रन हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में दो शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2023 3:41 PM IST

Updated Date: January 30, 2023 4:00 PM IST