IND vs AUS: पैट कमिंस ने टेस्ट सीरीज से पहले कप्तानी पर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कप्तान ने क्या कहा

Pat Cummins Australia Captain: कमिंस की कप्तानी की असली परीक्षा अब भारत दौरे पर होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 से लेकर अब तक भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

Published: February 1, 2023 5:38 PM IST

By Ezaz Ahmad | Edited by Ezaz Ahmad

IND vs AUS: पैट कमिंस ने टेस्ट सीरीज से पहले कप्तानी पर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए कप्तान ने क्या कहा
पैट कमिंस @ICCTwitter

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टिम पेन के कप्तानी छोड़ने और कमिंस के संभालने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में अपना दबदबा बनाया है. ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अभी शीर्ष स्थान पर हैं और उनके पास अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब जीतने का मौका है.

Also Read:

कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अब नौ फरवरी से भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है और ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के कप्तानी करियर के लिए भी ये सीरीज काफी अहम है. कमिंस ने खुद सीरीज की शुरुआत से पहले कहा है कि अगले कुछ महीनों में उनकी कप्तानी की परीक्षा होने वाली है.

कप्तान के रूप में कमिंस का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है. एशेज सीरीज पिछले सीजन में इंग्लैंड पर 4-1 से जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC कैलेंडर) के मौजूदा सीजन में अब तक 15 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 10 जीते, 1 हारे और 4 ड्रॉ रहे हैं.

कमिंस की कप्तानी की असली परीक्षा अब भारत दौरे पर होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 से लेकर अब तक भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया इस बार भाग्य बदलने के लिए बेताब होगी. भारत ने 2018-19 और 2020-21 में जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो कंगारुओं को लगातार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने दोनों मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था.

कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान से लेकर सबसे खराब कप्तान तक जा सकता हूं. अगले 4 महीनों में ये मेरे करियर के अब तक खेले गए सबसे बड़े 10 टेस्ट होने वाले हैं.”

फरवरी में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों के बाद जून में ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज भी खेलनी है और इसी बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी है तो आने वाले 10 टेस्ट मैच पैट कमिंस के लिए एक तगड़ी परीक्षा होने वाले हैं. कमिंस ने भी माना है कि राह आसान नहीं होने वाली है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 1, 2023 5:38 PM IST